Header Ads Widget

Responsive Advertisement

देवी अहिल्या विश्वविद्यालय:एमबीए कॉलेजों को 30 मई तक मिलेगी मान्यता; 15 जुलाई के बाद रजिस्ट्रेशन होंगे, इस बार 5 नए कॉलेज जुड़ेंगे; 1100 से ज्यादा सीटें बढ़ेंगी

  • पहले चरण में सीमैट और बाकी के चरणाें में ग्रेजुएशन की मेरिट के आधार पर कॉलेज अलॉट होंगे

कॉलेजों में एमबीए (कोर-फुल टाइम और स्पेशलाइजेशन) और एमसीए जैसे कोर्स में एडमिशन की प्रक्रिया 15 जुलाई के बाद शुरू होगी। 30 मई तक एआईसीटीई कॉलेजाें काे मान्यता जारी कर देगी। 30 जून तक देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी कॉलेजों को नई सीटाें के साथ संबद्धता जारी कर देगी।

इस बार 5 नए कॉलेज और 1100 नई सीटों को अनुमति मिल गई है। संभावना है कि पहले डीटीई (डायरेक्ट ऑफ टेक्निकल एजुकेशन) ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया भी शुरू कर देगा। पहले चरण में सीमैट और बाकी के चरणाें में ग्रेजुएशन की मेरिट के आधार पर कॉलेज अलॉट हाेंगे। इंदौर में कुल 62 कॉलेजों में 12 हजार 300 से ज्यादा सीटों पर प्रवेश होंगे।

सीमैट जरूर दें, नहीं दे पाएं हैं ताे समय पर आवेदन करें

शिक्षाविद् डॉ. जयंतीलाल भंडारी ने कहा एमबीए जैसे अहम काेर्स में जाे छात्र अच्छे और टॉप लेवल के कॉलेज में एडमिशन लेना चाहते हैं, अव्वल ताे उन्हें सीमैट जरूर देना चाहिए। जाे छात्र सीमैट नहीं दे पाए हैं, उन्हें ग्रेजुएशन आधार पर प्रवेश मिलता है, इसलिए काउंसलिंग के पहले दाैर में ही आवेदन करना चाहिए। दस्तावेज समय पर तैयार रखना चाहिए, क्याेंकि कई बार अधूरे दस्तावेजाें के कारण भी एडमिशन प्रक्रिया से बाहर हाेना पड़ता है। सत्यापन और कॉलेज चयन काे लेकर खास सावधानी रखना चाहिए, क्याेंकि एजुकेशन हब इंदाैर सहित प्रदेश के अन्य जिलाें के टॉप कॉलेजाें की सीटें सिमेट से ही भरती हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ