महिलाओं के लिए आकर्षक बचत योजना की शुरुआत की गई है। इसका काफी फायदा भी महिलाओं को होगा। दरअसल,भारत सरकार ने इस साल एक नई बचत योजना "महिला सम्मान बचत पत्र की शुरुआत की है, जिसमें अधिकतम दो लाख रूपए तक की राशि निवेश की जा सकती है। परिपक्वता ब्याज दर 8.2 प्रतिशत एवं अवधि 2 वर्ष निर्धारित की गई है।
इस योजना के अंतर्गत एक महिला अथवा अवयस्क बालिका की ओर से संरक्षक द्वारा 31 मार्च 2025 के पूर्व यह खाता खोला जा सकता है। ये खाता न्यूनतम एक हजार रूपए औक एक सौ रूपए के गुणांक की राशि से खोला जा सकता है। इस योजना का फायदा लेने के लिए इन्दौर शहर के 35 पोस्ट ऑफिस से महिला सम्मान बचत पत्र के नवीन खाते खुलवाए जा सकते हैं। इस योजना के प्रचार-प्रसार के लिए 9 मई को एक रैली भी आयोजित की गई है। पोस्ट ऑफिस में कार्यरत महिला कर्मचारी शामिल रहेंगी। ये रैली सुबह 10 बजे इंदौर जीपीओ से शुरू होगी और विभिन्न सरकारी ऑफिसों से होकर निकलेगी और इन संस्थाओं में पेम्प्लेट आदि भी बांट कर इस योजना के प्रचार-प्रसार किया जाएगा।
0 टिप्पणियाँ