आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए पुलिस प्रशासन में भी फेरबदल शुरू हो गए हैं। तीन साल से एक ही जिले में पदस्थ प्रदेश के 700 से 800 इंस्पेक्टर स्तर के अधिकारी इससे प्रभावित होंगे। पुलिस मुख्यालय की प्रशासन शाखा ने सभी जिलों से तीन साल से एक ही जिले में पदस्थ अधिकारियों की जानकारी 27 मई तक भेजने के लिए निर्देश जारी किए हैं।
आगामी विधानसभा का गठन 06 जनवरी 2024 तक माना जा रहा है। इस स्थिति में चुनाव आयोग के निर्देश हैं कि 31 जनवरी 2024 तक चार साल में ऐसे कितने अफसर हैं, जिनकी पोस्टिंग को तीन साल हो रहे हैं, ऐसे अधिकारियों को दीगर जिलों में ट्रांसफर किया जाना है। इन अधिकारियों में इंस्पेक्टर और कार्यवाहक इंस्पेक्टर शामिल हैं, जिनकी संख्या 700 से 800 के बीच होगी। इससे भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर, उज्जैन जैसे बड़े जिले भी प्रभावित होंगे। भोपाल और इंदौर पुलिस कमिश्नरेट में पदस्थ इंस्पेक्टर और कार्यवाहक इंस्पेक्टर को भी जिले से बाहर जाना पड़ेगा।
इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर और उज्जैन जिले भी होंगे प्रभावित
सभी जिलों को 27 मई तक ऐसे सभी पुलिसकर्मियों की जानकारी पुलिस मुख्यालय को भेजनी है, जिनके 31 जनवरी 2024 की स्थिति में चार साल में एक ही जिले में पोस्टिंग के तीन साल हो रहे हैं। चार साल के अंदर अधिकारी भले ही दूसरे जिले में पदस्थ रहकर वापस आए हों, यदि जिले में तीन साल हो रहे हैं तो उनका नाम लिस्ट में शामिल किया जाना है। इसके बाद संभवत: जून अंत तक ट्रांसफर लिस्ट जारी की जाएगी। इससे भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर, उज्जैन जैसे बड़े जिले भी प्रभावित होंगे।
इस तरह होगी पोिस्टंग
भोपाल पुलिस कमिश्नरेट में पदस्थ इंस्पेक्टर और कार्यवाहक इंस्पेक्टर के जोन नहीं बदले जा सकेंगे, बल्कि उन्हें राजस्व सीमा से बाहर यानी दूसरे जिले में पदस्थ किया जाएगा। ऐसी स्थिति में भोपाल से 25 से ज्यादा इंस्पेक्टर जिले से बाहर हो जाएंगे। यही स्थिति इंदौर पुलिस कमिश्नरेट में भी होगी।
सब इंस्पेक्टर नहीं होंगे बाहर
सब इंस्पेक्टर की ट्रांसफर-पोस्टिंग को लेकर अभी चुनाव आयोग के दिशा-निर्देश नहीं आए हैं। इसलिए माना जा रहा है कि सब इंस्पेक्टर जिले में ही रहेंगे। गुजरात और कर्नाटक में हुए विधानसभा चुनाव में चुनाव आयोग की गाइडलाइन को यदि देखें तो सब इंस्पेक्टर के जिले में चार पूरे होने की स्थिति में तीन साल एक ही विधानसभा क्षेत्र में पोस्टिंग नहीं होनी चाहिए। इस लिहाज से सब इंस्पेक्टर का जिले में ही ट्रांसफर दूसरी विधानसभा क्षेत्र में किया जा सकेगा। उन्हें जिले से बाहर नहीं भेजा जाएगा।
0 टिप्पणियाँ