कलश यात्रा के साथ आज से शुरू होगा श्रीराम महायज्ञ
--तोरण -वन्दनवार से सज गया अरण्य धाम आश्रम
-भव्य 45बाय 45 यज्ञशाला को आकर्षक पुष्पों से सजाया, गौ माता के उपलो का लेपन किया
--- भगवान श्री राम के जन्म,राम सीता विवाह , वन गमन , रावण दहन, राज्याभिषेक के चित्र की आकर्षक मुद्रा चित्रों का दर्शन करने श्रद्धालुओं का लगा ताता
इंदौर। पूर्वी क्षेत्र के सिद्ध स्थान अरण्य धाम संत आश्रम पर आज 20 मई से भव्य श्री राम महायज्ञ का आयोजन शुरू होगा दिव्य आयोजन की शुरुआत में सुबह 9 बजे कलश यात्रा निकाली जाएगी वही विशाल आश्रम परिसर को तोरण बंदनवार से आकर्षक सज्जा की गई है भगवान श्री राम के जीवन से जुड़े दर्जनों चित्र लगाए गए हैं जिसको देखने श्रद्धालुओं का ताता लग रहा है।
अरण्य धाम संत आश्रम के महंत 108 श्री राम जी बाबा ने बताया कि 20 मई से 30 मई तक 11 दिवसीय नव कुंडी श्री राम महायज्ञ किया जा रहा है 20 मई को सुबह 9:00 भव्य कलश यात्रा निकाली जाएगी। सीता राम भक्त मंडल के कमलेश्वर सिंह सिसोदिया ने बताया कि इस दिव्य आयोजन में इंदौर एवं बाहर के एक लाख से ज्यादा श्रद्धालु 11 दिनों में अपनी सहभागिता देंगे, प्रदेश के संत महात्मा भी शामिल होंगे। इसके लिए भक्त मंडल की 100 से ज्यादा सेवादारों की टीम बनाई गई है जो अतिथि स्वागत, मंडप व्यवस्था, पार्किंग, जल व्यवस्था, भोजन प्रसादी व्यवस्था, संत महात्माओं ब्राह्मणों की सेवा, सफाई व्यवस्था आदि संभालेगे इसमें प्रमुख रूप से करण सिंह चौधरी, अनंत महंत, राम सिंह दिखित ,अजय यादव पहलवान, रंजन सेगर ,मुकेश साहू, राजू रामदेव, आशीष मीणा, पंकज जाधव, रामलाल गुर्जर, भाग सिंह चोहान, राकेश यादव, बब्बू निकम, देवेंद्र पंडित आदि को प्रमुख दायित्व दिए गए हैं। भव्य श्री राम महायज्ञ के लिए पूरे आश्रम परिसर को भगवान श्री राम के जन्म से लेकर राज्य अभिषेक के अलग-अलग 100 से ज्यादा चित्र लगाए हैं इनकी आभा को देखने के लिए आज भी बड़ी संख्या में क्षेत्र के श्रद्धालु उमड रहे हैं आश्रम परिसर में बावड़ी वाले हनुमान जी राम रामेश्वर महादेव परिवार में भी साज सज्जा की गई है वहीं आश्रम के प्रवेश द्वार से तोरण बंदनवार यज्ञशाला तक लगाए गए हैं 45 बाय 45 की बड़ी भव्य मनमोहक यज्ञशाला तैयार की गई है जिसमें अलग-अलग गेंदा गुलाब के पुष्प खुशबू महक रही है यज्ञशाला को गौ माता के उपलो का लेपन किया गया है।
आज यज्ञशाला में प्रवेश, कल अग्निदेव को आमंत्रण
नव कुंडी 11 दिवसीय विशाल श्रीराम महायज्ञ की शुरुआत आज सुबह 9 बजे आश्रम परिसर से राधा कृष्ण मंदिर, 78 बस स्टैंड, नई सड़क 2 किलोमीटर का मार्ग तय कर आश्रम परिसर 11 बजे तक पहुंचेगी। कलश यात्रा में बैंड बाजे घोड़े बग्गी डीजे शामिल रहेंगे इसके बाद अभिजीत मुहूर्त में यज्ञशाला में प्रवेश किया जाएगा। रविवार को अग्नि आमंत्रण के साथ यज्ञ प्रारंभ होगा और सुबह आकार की आरतियां 30 मई तक यहा जारी रहेंगी
--तोरण -वन्दनवार से सज गया अरण्य धाम आश्रम
-भव्य 45बाय 45 यज्ञशाला को आकर्षक पुष्पों से सजाया, गौ माता के उपलो का लेपन किया
--- भगवान श्री राम के जन्म,राम सीता विवाह , वन गमन , रावण दहन, राज्याभिषेक के चित्र की आकर्षक मुद्रा चित्रों का दर्शन करने श्रद्धालुओं का लगा ताता
इंदौर। पूर्वी क्षेत्र के सिद्ध स्थान अरण्य धाम संत आश्रम पर आज 20 मई से भव्य श्री राम महायज्ञ का आयोजन शुरू होगा दिव्य आयोजन की शुरुआत में सुबह 9 बजे कलश यात्रा निकाली जाएगी वही विशाल आश्रम परिसर को तोरण बंदनवार से आकर्षक सज्जा की गई है भगवान श्री राम के जीवन से जुड़े दर्जनों चित्र लगाए गए हैं जिसको देखने श्रद्धालुओं का ताता लग रहा है।
अरण्य धाम संत आश्रम के महंत 108 श्री राम जी बाबा ने बताया कि 20 मई से 30 मई तक 11 दिवसीय नव कुंडी श्री राम महायज्ञ किया जा रहा है 20 मई को सुबह 9:00 भव्य कलश यात्रा निकाली जाएगी। सीता राम भक्त मंडल के कमलेश्वर सिंह सिसोदिया ने बताया कि इस दिव्य आयोजन में इंदौर एवं बाहर के एक लाख से ज्यादा श्रद्धालु 11 दिनों में अपनी सहभागिता देंगे, प्रदेश के संत महात्मा भी शामिल होंगे। इसके लिए भक्त मंडल की 100 से ज्यादा सेवादारों की टीम बनाई गई है जो अतिथि स्वागत, मंडप व्यवस्था, पार्किंग, जल व्यवस्था, भोजन प्रसादी व्यवस्था, संत महात्माओं ब्राह्मणों की सेवा, सफाई व्यवस्था आदि संभालेगे इसमें प्रमुख रूप से करण सिंह चौधरी, अनंत महंत, राम सिंह दिखित ,अजय यादव पहलवान, रंजन सेगर ,मुकेश साहू, राजू रामदेव, आशीष मीणा, पंकज जाधव, रामलाल गुर्जर, भाग सिंह चोहान, राकेश यादव, बब्बू निकम, देवेंद्र पंडित आदि को प्रमुख दायित्व दिए गए हैं। भव्य श्री राम महायज्ञ के लिए पूरे आश्रम परिसर को भगवान श्री राम के जन्म से लेकर राज्य अभिषेक के अलग-अलग 100 से ज्यादा चित्र लगाए हैं इनकी आभा को देखने के लिए आज भी बड़ी संख्या में क्षेत्र के श्रद्धालु उमड रहे हैं आश्रम परिसर में बावड़ी वाले हनुमान जी राम रामेश्वर महादेव परिवार में भी साज सज्जा की गई है वहीं आश्रम के प्रवेश द्वार से तोरण बंदनवार यज्ञशाला तक लगाए गए हैं 45 बाय 45 की बड़ी भव्य मनमोहक यज्ञशाला तैयार की गई है जिसमें अलग-अलग गेंदा गुलाब के पुष्प खुशबू महक रही है यज्ञशाला को गौ माता के उपलो का लेपन किया गया है।
आज यज्ञशाला में प्रवेश, कल अग्निदेव को आमंत्रण
नव कुंडी 11 दिवसीय विशाल श्रीराम महायज्ञ की शुरुआत आज सुबह 9 बजे आश्रम परिसर से राधा कृष्ण मंदिर, 78 बस स्टैंड, नई सड़क 2 किलोमीटर का मार्ग तय कर आश्रम परिसर 11 बजे तक पहुंचेगी। कलश यात्रा में बैंड बाजे घोड़े बग्गी डीजे शामिल रहेंगे इसके बाद अभिजीत मुहूर्त में यज्ञशाला में प्रवेश किया जाएगा। रविवार को अग्नि आमंत्रण के साथ यज्ञ प्रारंभ होगा और सुबह आकार की आरतियां 30 मई तक यहा जारी रहेंगी
0 टिप्पणियाँ