Header Ads Widget

Responsive Advertisement

सोशल मीडिया पर विवादित पोस्ट करने पर होगी कार्रवाई:आपत्तिजनक टेक्स्ट, फोटो-वीडियो फॉरवर्ड भी नहीं कर सकेंगे

 


प्रशासन ने सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक फोटो-मैसेज आदि पोस्ट करने पर प्रतिबंध लगा दिया है। इसका उल्लंघन करने पर कार्रवाई की जाएगी।

दरअसल, इंदौर जिले में शांति एवं कानून-व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक तथा उद्वेलित करने वाले फोटो, मैसेज पोस्ट करने पर प्रतिबंध लगाया गया है। इस मामले में अपर कलेक्टर अजय देव शर्मा ने दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 के अंतर्गत जारी प्रतिबंधात्मक आदेश का उल्लंघन करने वालों के विरूद्ध भारतीय दण्ड विधान की धारा-188 के अंतर्गत कार्रवाई की जाएगी। उक्त आदेश 25 जून 2023 तक लागू रहेगा।

जारी आदेशानुसार इंदौर जिले की सीमा क्षेत्र में किसी भी आपत्तिजनक अथवा उद्वेलित करने वाले फोटो/चित्र, मैसेज करने पर, साम्प्रदायिक मैसेज एवं उनकी फॉरवर्डिंग, ट्विटर, फेसबुक, वाट्स एप इत्यादि सोशल मीडिया साम्प्रदायिक मैसेज आदि मैसेज करने पर प्रतिबंध लगाया गया है। साथ ही सोशल मीडिया पर इस तरह की किसी भी पोस्ट पर कमेण्ट्स करने पर भी प्रतिबंध लगाया गया है। यह आदेश इंदौर जिले के ग्रामीण क्षेत्रों के थाने महू, मानपुर, किशनगंज, बडगोंदा, सिमरोल, देपालपुर, बेटमा, गौतमुपरा, हातोद, सांवेर, चंद्रावतीगंज, शिप्रा तथा खुड़ैल की सीमाओं के अंतर्गत लागू रहेगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ