- रोड पर लाइट नहीं होने से शव नहीं देख पाए वाहन चालक
खंडवा रोड पर हादसे तो रोजाना होते हैं, लेकिन मंगलवार रात हुए हादसे को देख और सुनकर लोगों की रूह कांप गई। चोरल के आगे एक युवक पैदल घर जा रहा था। रात में किसी वाहन ने उसे रौंद दिया। उसके बाद शव के ऊपर से दर्जनभर गाड़ियां निकल गईं, जिससे शव के टुकड़े-टुकड़े हो गए। आखिर में शव पोटली में बांधकर लाना पड़ा।
पुलिस चौकी चोरल के एसआई सुरेश ठाकुर के अनुसार हादसा मंगलवार रात 9 बजे बाद नीम चौकी के सामने हुआ। सूचना मिली थी कि एक युवक को किसी वाहन ने कुचल दिया है। पुलिस पहुंची तो वहां शव जैसा कुछ नहीं था, शरीर के कई टुकड़े यहां-वहां छितरे पड़े थे। हमने बैरिकेडिंग जैसी व्यवस्था कर ट्रैफिक थोड़ा डायवर्ट किया। लोगों की मदद से शव के टुकड़े बोरी में भरवाकर इंदौर स्थित जिला अस्पताल भिजवाए।
चौकीदारी करने आया था
देर रात गांव के लोगों ने शव के कपड़े देखकर पहचाना। बताया कि यह विजय पिता किशोर (30) निवासी रमाना, उमरिया जिला खरगोन है। वह रमाना गांव में काम करता था। एक दोस्त ने उससे चोरल में खेत पर चौकीदारी करने का आग्रह किया। इसके चलते विजय सैनी खेत पर चौकीदारी करने आया था।
0 टिप्पणियाँ