स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 में इंदौर पूरे देश में लगातार सातवीं बार नंबर वन बने इसके लिए गुरुवार को रहवासी संघ, बल्क वेस्ट उत्पादक, मार्केट एसोसिएशन, होटल एसोसिएशन, रेस्टोरेंट एसोसिएशन, बैंक वेट हॉल, केटरिंग सर्विसेज के प्रतिनिधियों के साथ महापौर पुष्यमित्र भार्गव, निगम कमिश्नर हर्षिका सिंह, स्वास्थ्य प्रभारी अश्विनी शुक्ल द्वारा रविन्द्र नाटयगृह में स्वच्छता संवाद कार्यक्रम का दीप प्रज्ज्वलन कर शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर पुष्यमित्र भार्गव ने कहा कि देश के अनोखे व इनोवेटिव शहर इंदौर को स्वच्छता में नंबर वन स्वच्छ शहर बनाने के लिए आपका सहयोग अपेक्षित है। सातवीं बार स्वच्छता का आसमान छूना चैलेंज है और इसके लिए आप हम सभी को मेहनत करनी होगी। आप सभी के सहयोग, जनभागीदारी व जनसंवाद से इंदौर को स्वच्छता सर्वेक्षण में बने रहने की शक्ति मिलेगी। उन्होंने कहा कि इंदौर को वर्तमान में 3-H पर काम करने की आवश्यकता है। इसमें हाउस, होटल व होस्टल शामिल हैं।
उन्होंने कहा कि हाउस व होटल के माध्यम से तो लगातार सहयोग मिलता रहा है लेकिन होस्टल में निवास रत स्टूडेंट्स के कारण जब उनके क्षेत्र में डोर टू डोर कचरा संग्रहण वाहन आता है तो उनको समय पर कचरा न देते हुए, लिटर बीन में कचरा डाला जाता है जो कि इंदौर की स्वच्छता को धूमिल करता है। उन्होंने सभी होस्टल के प्रबंधक, संचालक व निवास रत स्टूडेंट्स से अपील कि वह नीयत स्थान व डोर टू डोर कचरा संग्रहण वाहन में ही नीयत समय में कचरा डाले और इंदौर के स्वच्छता अभियान में सहयोग करे। निगम कमिश्नर हर्षिका सिंह द्वारा शासन की गाइड लाइन अनुसार निगम स्तर से स्वच्छता के क्षेत्र में किए जा रहे विभिन्न कामों के विस्तार से प्रेजेंटेशन के माध्यम से जानकारी दी।
0 टिप्पणियाँ