लाड़ली बहना के तहत पात्र कई महिलाओं के खाते में तीसरे दिन भी एक हजार रुपए नहीं पहुंचे। इससे सीएम हेल्पलाइन पर शिकायतें बढ़ गई हैं। दूसरी तरफ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का 24 जून को ग्वालियर दौरा प्रस्तावित है। इस दिन दोपहर में मेला ग्राउंड में लाड़ली बहना सम्मेलन होगा। जिले में 708 लाड़ली बहना सेना बनाने की प्रक्रिया चालू हो चुकी है। इसके लिए महिला बाल विकास विभाग ने फील्ड स्टाफ से ऐसी महिलाओं की सूची बनाने को कहा है जो सेना में शामिल होना चाहती हैं।
यह काम अगले 10 दिन में पूरा होने का अनुमान है। खाते में पैसा न पहुंचने पर एक दिन पहले जिले के सभी 11 निकायों की 689 महिलाओं ने शिकायतें सीएम हेल्पलाइन पर दर्ज कराई थीं। यह संख्या सोमवार को बढ़कर 1041 तक पहुंच गई है। कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह ने लाड़ली बहना से जुड़ी शिकायतों की संख्या सीएम हेल्पलाइन पर बढ़ने की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि लगभग तीन सौ शिकायतें एक ही दिन में बढ़ी हैं। सीएम के दौरे की भी कलेक्टर ने पुष्टि की।
0 टिप्पणियाँ