Header Ads Widget

Responsive Advertisement

सीएम हेल्पलाइन:जून में 13500 शिकायतें, 80% का निराकरण कर इंदौर बना नंबर-1

सीएम हेल्पलाइन प्रकरणों के उचित निराकरण पर जिपं सीईओ वंदना शर्मा को प्रमाण पत्र देते हुए कलेक्टर - Dainik Bhaskar

सीएम हेल्पलाइन प्रकरणों के उचित निराकरण पर जिपं सीईओ वंदना शर्मा को प्रमाण पत्र देते हुए कलेक्टर
  • मई में सर्वाधिक 19 हजार शिकायतें थीं, तब भी टॉप-5 में रहा था इंदौर

जून महीने के शुरुआती 20 दिनों में ही सीएम हेल्पलाइन पर 13500 से ज्यादा शिकायतें आ चुकी हैं। बावजूद 80 प्रतिशत शिकायतों का निराकरण कर इंदौर जिला प्रदेश में अबतक नंबर-1 बना हुआ है। कलेक्टर इलैया राजा टी ने कहा कि सीएम हेल्पलाइन हमारे लिए आईना है। इतनी शिकायतों के बाद भी हम शीर्ष पर हैं।

उन्होंने कहा कि इन शिकायतों में भी 800 से ज्यादा शिकायतें लाड़ली बहना योजना से जुड़ी हैं, जो डीबीटी न होने या अन्य कारणों से की गई हैं। इनके खाते में भले ही पहले महीने की राशि नहीं पहुंची, लेकिन अगले महीने की राशि निश्चित तौर पर पहुंच जाएगी। वहीं मई में सर्वाधिक 19000 हजार शिकायतें इंदौर में आई थीं। बावजूद हम टॉप-5 में शामिल रहे। इस रेटिंग में नंबर-1 पर सीहोर, 2 पर उज्जैन, 3 पर छिंदवाड़ा, 4 पर जबलपुर और पांचवें नंबर पर इंदौर रहा था। शिकायतों के निराकरण के मामले में इंदौर का प्रतिशत 80.25 रहा, जबकि सीहोर का 83 प्रतिशत।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ