अंबिकापुरी स्थित खाटू श्याम मंदिर में 29 जून को महामंडलेश्वर गोपालदासजी महाराज के सान्निध्य में शिव परिवार की मूर्तियों की प्राण-प्रतिष्ठा होगी। मंदिर के प्रवक्ता पं. पवन तिवारी ने बताया शिव परिवार की मूर्तियां को ओंकारेश्वर से लाया जाएगा, जिनकी शोभायात्रा निकाली जाएगी। उत्सव के तहत 28 जून को जलाधिवास और मंडल पूजन होगा। 29 जून को दोपहर 12 बजे प्राण-प्रतिष्ठा की जाएगी। इस मौके पर विशेष पूजा-अर्चना की जाएगी। इसके बाद हवन और आरती के साथ पूर्णाहुति होगी।
0 टिप्पणियाँ