Header Ads Widget

Responsive Advertisement

यशवंत क्लब:डेवलपमेंट के लिए 4 साल में 100 नए सदस्य बनाकर 25 करोड़ जुटाने का प्लान, हर साल बनेंगे सिर्फ 25 मेंबर

करीब 23 साल से बंद यशवंत क्लब की सदस्यता अस्थायी तौर पर खोलने की तैयारी की जा रही है। - Dainik Bhaskar

करीब 23 साल से बंद यशवंत क्लब की सदस्यता अस्थायी तौर पर खोलने की तैयारी की जा रही है।

करीब 23 साल से बंद यशवंत क्लब की सदस्यता अस्थायी तौर पर खोलने की तैयारी की जा रही है। 29 जून को क्लब की वार्षिक साधारण सभा (एजीएम) में इसका प्रस्ताव रखा जाएगा। इसके तहत अगले 4 साल तक हर वर्ष 25-25 सदस्य बनाकर क्लब के विकास के लिए करीब 25 करोड़ रुपए जुटाने की योजना है। सदस्यता शुल्क 25 लाख रुपए प्रति व्यक्ति होगा। इस राशि से क्लब में नई सुविधाएं जुटाने का भी प्रस्ताव रखा जाएगा।

वर्ष 2000 से क्लब की व्यक्तिगत सदस्यता बंद है। हालांकि कॉरपोरेट और एनआरआई कोटे की सदस्यता शुरू है। सिर्फ इस साल क्लब ने 9 कॉरपोरेट, 10 एनआरआई और मिस द बस स्कीम (सदस्यों के 25 वर्ष से अधिक के बच्चों) के तहत 38 सदस्य बनाकर करीब 5 करोड़ रुपए की राशि जुटाई है। 29 जून की शाम 6 बजे से होने वाली बैठक में इसका ब्योरा पेश किया जाएगा।

  • 4900 के करीब सदस्य क्लब के
  • 23 वर्ष से बंद है क्लब की सदस्यता
  • 100 नए सदस्य बन जाएंगे 4 साल में अनुमति मिली तो
  • 25 करोड़़ रुपए की राशि मिलेगी क्लब को
  • 4900 के करीब सदस्य क्लब के
  • 23 वर्ष से बंद है क्लब की सदस्यता
  • 100 नए सदस्य बन जाएंगे 4 साल में अनुमति मिली तो
  • 25 करोड़़ रुपए की राशि मिलेगी क्लब को

फायदे की बैलेंस शीट के साथ 1.5 करोड़ के कामों की ब्रांडिंग
10 महीने में क्लब में 1.5 करोड़ रुपए से डेवलपमेंट और रिनोवेशन के काम किए गए हैं। एजीएम में इसकी ब्रांडिंग के साथ ही फायदे की बैलेंस शीट पेश की जाएगी। खेल गतिविधियों को अपग्रेड करने के साथ रेस्त्रां, कार्ड रूम सहित अन्य सुविधाओं में इजाफे की जानकारी दी जाएगी।

50 पूर्व सदस्य देंगे नामों को हरी झंडी
अगले साल जून में क्लब के चुनाव होना हैं। उस लिहाज से इस एजीएम के फैसले अहम होंगे। प्रस्ताव के मुताबिक नए आवेदकों को सदस्यता देने के लिए क्लब के 50 सीनियर मेंबर की कमेटी बनाई जाएगी। उनमें 75 फीसदी की सहमति के बाद सदस्यता मिलेगी। नए सदस्यों का मासिक शुल्क भी 1500 रुपए होगा। पुराने सदस्यों से 500 रुपए महीना लिया जाता है।

ऑल वेदर स्विमिंग पूल और सोलर पैनल
अगले एक साल में क्लब का स्विमिंग पूल ऑल वेदर करने, 65 वॉट का सोलर पैनल लगाने, वाटर ट्रीटमेंट प्लांट की क्षमता बढ़ाने, 15 हजार नए पौधे लगाने सहित नई स्पोर्ट्स फेसिलिटी लाने का प्लान भी सदस्यों के सामने रखा जाएगा।

सदस्यता शुरू करने का प्रस्ताव रखेंगे
"23 साल से बंद सदस्यता अस्थायी रूप से शुरू करने का प्रस्ताव सदस्यों के समक्ष रखेंगे। 4 साल में हर वर्ष 25-25 सदस्य बनाने की अनुमति मांगी जाएगी। इससे क्लब की आर्थिक स्थिति मजबूत होने के साथ सदस्यों के लिए नई सुविधाएं जुटाई जाएंगी। एजीएम की सूचना और बैलेंस शीट, एजेंडे की कॉपी सदस्यों को भेजी जा चुकी है।"
- संजय गोरानी, सचिव

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ