इंदौर के देवी अहिल्या होल्कर एयरपोर्ट पर शुक्रवार को नए कार्गो टर्मिनल का शुभारंभ हुआ। इसके साथ ही टर्मिनल की क्षमता दो गुना बढ़कर 60,000 टन सालाना हो गई है। इसके साथ ही इसके बनने से अब एक्सपोर्ट के साथ कारोबार भी बढ़ेगा जिससे उद्योगों को गति मिलेगी।
13 करोड़ के इस नए कार्गो की नींव अप्रैल 2022 में रखी गई थी। इसके साथ ही इसे जून 2023 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया था। शुक्रवार दोपहर सांसद शंकर लालवानी ने इसका शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को धन्यवाद देते हुए कहा कि इंदौर व्यवसायिक गतिविधियों का प्रमुख केंद्र है और यहां से एक्सपोर्ट की भी अथाह संभावनाएं हैं। ऐसे में नए कार्गो टर्मिनल से कारोबार बढ़ेगा। इस अवसर पर एयरपोर्ट सलाहकार समिति के बंटी गोयल, सावन लड्ढा, एसोसिएशन ऑफ इंडस्ट्रीज मध्यप्रदेश (AIMP) के अध्यक्ष योगेश मेहता, एयरपोर्ट के वरिष्ठ अधिकारी, एयरलाइन्स के अधिकारी तथा सीआईएसएफ के अधिकारी उपस्थित थे।
वर्तमान में इंदौर में इंडिगो, एयर इंडिया एवं विस्तारा एयरलाइंस कार्गो ऑपरेशन में है। वर्तमान में रोजाना 40 टन सामान की आवाजाही इंदौर एयरपोर्ट से होती है। नए कार्गो में करीब 100 कर्मचारी विभिन्न विभाग एवं एयरलाइंस के लिए काम करते है। एयरपोर्ट से दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु, चेन्नई, पुणे, अहमदाबाद, हैदराबाद, कोलकाता, नागपुर, लखनऊ, रायपुर से पैरिशेबल वस्तु, मेडिकल इक्विपमेंट, पोस्ट मेल, मोबाइल, वैक्सीन, हचिंग एग, ई-कॉमर्स, ऑटो पार्ट्स, चाकलेट, फ्लावर्स, वैजिटेबल, मेडिकल इक्यिपमेंट्स, गोल्ड सिल्वर और अन्य कीमती वस्तुएं आती है।
0 टिप्पणियाँ