इंदौर एयरपोर्ट पर नए कार्गो टर्मिनल का शुभारंभ शुक्रवार को हुआ। इसकी क्षमता दोगुना बढ़कर 60 हजार टन हो गई है। 13 करोड़ रुपए की लागत से एक साल में यह बनकर तैयार हुआ है। इंदौर में कार्गो की बढ़ती डिमांड को देखते हुए नए टर्मिनल की नींव अप्रैल 2022 में रखी गई थी। कार्गो टर्मिनल का शुभारंभ सांसद शंकर लालवानी ने किया। उन्होंने कहा कहा कि इंदौर व्यवसायिक गतिविधियों का प्रमुख केंद्र है। नए कार्गो टर्मिनल से कारोबार बढ़ेगा।
अभी 40 टन रोजाना आवागमन
अभी रोजाना 40 टन सामान का आवागमन इंदौर एयरपोर्ट से होता है। इंदौर एयरपोर्ट से देश के विभिन्न शहरों दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरू, चेन्नई, पुणे, अहमदाबाद, हैदराबाद, कोलकाता, नागपुर, लखनऊ, रायपुर से पेरिशेबल वस्तु, मेडिकल इक्विपमेंट, पोस्ट मेल, मोबाइल, वैक्सीन, हचिंग एग्स, ऑटो पार्ट्स, चॉकलेट्स, फ्लावर, गोल्ड, सिल्वर और अन्य कीमती वस्तुएं आती हैं।
0 टिप्पणियाँ