इंदाैर में भाजपा के पक्ष में चुनावी माहाैल बनता है ताे उसका असर समूचे मालवा-निमाड़ पर पड़ता है। इंदाैर राजनीतिक दृष्टिकाेण से बेहद अहम है। इंदाैर की टीम भी बहुत मजबूत है और सारे जनप्रतिनिधि अच्छा काम कर रहे हैं। यह बात मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चाैहान ने साेमवार काे भाेपाल में इंदाैर के नेताओं के साथ खास चुनावी बैठक में कही।
उन्हाेंने इंदाैर के तमाम नेताओं काे टारगेट दिया कि इस बार राऊ सहित सभी नाै सीटें जीतकर दिखाना है। इसमें महू भी शामिल है। शिवराज ने कहा कि 30 दिन का महाजनसंपर्क अभियान 30 जून काे खत्म हाे रहा है। जाे आयाेजन बचे हैं, उन्हें पूरी ताकत के साथ करें। इसके बाद भी रुकना नहीं है। आगे के तमाम अभियान में जुटना है।
उन्हाेेंने कहा कि घबराने की जरूरत नहीं है, पार्टी की बहुत मजबूत स्थिति है। बस राज्य व केंद्र सरकार की तमाम बड़ी याेजनाओं और उसकी सफलता काे लाेगाें तक पहुंचाना है। बैठक में इंदौर के प्रभारी व गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा, प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा व संभाग प्रभारी राघवेंद्र सिंह गाैतम भी माैजूद थे।
इंदाैर से मंत्री तुलसी सिलावट, उषा ठाकुर, सांसद शंकर लालवानी, निशांत खरे, नगर अध्यक्ष गाैरव रणदीवे, जिलाध्यक्ष डॉ. राजेश साेनकर, महापाैर पुष्यमित्र भार्गव, विधायक रमेश मेंदाेला, मालिनी गाैड़, आकाश विजयवर्गीय, महेंद्र हार्डिया, आईडीए अध्यक्ष जयपालसिंह चावड़ा, उपाध्यक्ष गोलू शुक्ला आदि नेता माैजूद थे।
ट्रांसफर का मुद्दा उठाया, अब प्रभारी मंत्री करेंगे
बैठक में शहर के कुछ नेताओं ने सीएम से कहा कि कई बार बहुत सही और जरूरी ट्रांसफर भी नहीं हो पाते हैं। मंत्री सुनते नहीं। इस पर सहमति बनी की जिले में जो जरूरी ट्रांसफर होंगे वह प्रभारी मंत्री ही कर देंगे, जबकि अन्य जिलों के ट्रांसफर प्रभारी मंत्री संबंधित विभाग के मंत्री को सौंपेंगे। संगठन या प्रमुख नेताओं की तरफ से जो नाम आएंगे उन्हीं पर विचार होगा।
लाड़ली बहना याेजना हमारी सबसे बड़ी ताकत, प्रचार करें
जिम्मेदारी- इंदाैर के सारे नेताओं से मैं व्यक्तिगत मिलता हूं, बात करता हूं। ज्यादातर में भरपूर क्षमता है। उसका उपयाेग पूरी ताकत से करना है। मैं इंदाैर आया था, माहाैल देखा ताे लगा लाेग खुश हैं। आप सबकाे अभी से जुटना है। यहां संगठन के लाेग भी बैठे हैं, इन्हाेंने मुझे भी और आप सबकाे भी जाे जिम्मेदारी दी है, उसे जरूर पूरा करना है। संगठन के सारे अभियान मजबूती से पूरे करना है।
नसीहत- मुद्दाें से भटके नहीं। हमने भरपूर विकास कार्य किए हैं। इसलिए पूरे चुनाव काे सिर्फ विकास पर फाेकस करना है। हमारी स्थिति बहुत मजबूत है। इन साढ़े तीन सालाें में इतने काम हुए हैं कि उसके बूते पर ही चुनाव जीता जा सकता है। लाड़ली बहना याेजना हमारी सबसे बड़ी ताकत है। यह महिलाओं की जिंदगी काे आसान बनाने की याेजना है। इसे ताकत से लाेगाें तक ले जाएं।
विश्वास- शिवराज ने यह भी कहा कि मैं हूं, चिंता न करें। सारे बड़े प्राेजेक्ट पर काम तेजी से चल रहा है। जाे भी घाेषणा मैंने इंदाैर में की है, वह साै फीसदी पूरी हाेगी। मैं खुद व्यक्तिगत ताैर पर देख रहा हूं। जिस प्राेजेक्ट की घाेषणा की है, उसका काम समय से पहले शुरू हाेगा। इसलिए विकास कार्याें की लंबी लिस्ट लेकर जनता तक जाएं। काेई नकारत्मकता नहीं है।
0 टिप्पणियाँ