देवी अहिल्या जन्मोत्सव पर 31 मई को होने वाले गौरव दिवस कार्यक्रम में सीएम शिवराजसिंह चौहान भी शामिल हुए। इस दौरान खान पान की व्यवस्था के लिए नेहरू स्टेडियम पर ही मिनी छप्पन दुकान और मिनी सराफा भी लगा। आयोजन बुधवार शाम 6.30 बजे से कृष्णलीला की प्रस्तुति के साथ शुरू हुआ।
मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने कहा कि मप्र के दिलों की धड़कन है इंदौर। ये स्टेडियम मप्र की पहचान है। इसे जीर्णोद्धार और नवनिर्माण की जरुरत है। हम इस दिशा में कदम उठाएंगे। इसे अंतरराष्ट्रीय स्तर का स्टेडियम में बदलेंगे। इंदौर को सोलर सिटी बनाएंगे। एक घर, एक इलाका पूरा सोलर मय होना चाहिए। पर्यावरण को बचाना अत्यंत आवश्यक है।
भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कहा इंदौर में एक थोड़ी सी प्रवृत्ति शुरू हुई है नशे की। मैं उसके खिलाफ सबको आगाह करना चाहता हूं। इंदौर को हमें बचाना है। और इंदौर की गौरवशाली परंपरा रहे ये हम सबकी जवाबदारी है। इस विकृति को समाप्त करना है सामाजिक रूप से हम सबको और प्रशासनिक रूप से मुख्यमंत्री जी आप निर्देश देकर जाएं। तुलसी सिलावट ने कहा 40-50 साल पहले ये नेहरू स्टेडियम हमें मिला था, आज जर्जर स्थिति में है, मैं अनुरोध करता हूं इसका उन्नयन हो। महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने कहा इंदौर का गौरव मां अहिल्या से है। मिल मजदूरों से है, यहां के स्वाद से है।
इसके बाद बॉलीवुड सिंगर सुनिधि चौहान ने गानों की प्रस्तुति दी। सुनिधि ने सबसे पहले कमली कमली नी मैं कमली कमली गाना गाया। इसके बाद धूम 2 का गाना क्रेजी किया रे गाकर दर्शकों का दिल लूट लिया। जैसे ही सुनिधि ने फिल्म हनीमून ट्रेवल्स का गाना सजना जी वारी वारी जाउं जी मैं तो तू ही तो मेरा संसार है, गाना शुरू किया, वहां बैठे दर्शक झूम उठे। बैंड बाजा बारात का गाना मैं तो एवी एवीं लुट गया, अमिताभ और अभिषेक बच्चन के साथ की गई एलबम राइट हियर राइट नाऊ एलबम का गाना एक मैं और एक तू है, और हवा में जादू है गाकर भी दर्शकों का मनोरंजन किया।
कार्यक्रम में संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर, मंत्री तुलसी सिलावट, महापौर पुष्यमित्र भार्गव, सांसद शंकर लालवानी, लोकसभा की पूर्व अध्यक्ष सुमित्रा महाजन, विधायक रमेश मेंदोला, मालिनी गौड़, आकाश विजयवर्गीय, भाजपा नेता कृष्ण मुरारी मोघे भी मौजूद थे।
50 लोगों के समूह द्वारा डमरू और शंखनाद से शिव महिमा समूह की प्रस्तुति दी गई। रागिनी मक्खर और बाल कलाकारों द्वारा देवी अहिल्याबाई होलकर पर आधारित प्रस्तुति दी गई। अहिल्याबाई होलकर प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन किया गया। कन्या पूजन के बाद स्वागत कार्यक्रम हुआ। लाइट एण्ड साउंड शो के बाद सिंगर सुनिधि चौहान ने गानों की प्रस्तुति दी। आतिशबाजी के साथ समापन हुआ।
इंदौर की ये खबरें भी पढ़ें
नेपाल के प्रधानमंत्री प्रचंड 2 व 3 को इंदौर में, महाकाल के दर्शन करने भी जाएंगे
नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल प्रचंड बुधवार को अपनी बेटी गंगा दहल के साथ 4 दिन के दौरे पर भारत पहुंचे। प्रचंड के 2 व 3 जून को इंदौर में ही रहेंगे। यहां वे एक निजी कार्यक्रम में भी हिस्सा लेंगे। कार्यक्रम के बाद 3 जून को वे महाकाल के दर्शन करने उज्जैन जाएंगे। नेपाल के प्रधानमंत्री के साथ 50 सदस्यीय दल भी आएगा। इंदौर में उनके सुरक्षा को लेकर बुधवार को पुलिस कमिश्नर ने बैठक ली। एयरपोर्ट से बाणगंगा और वहां से उज्जैन के बीच सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए जा रहे हैं।
2024 में समर्थन के लिए भाजपा ने जारी किया नंबर और पोर्टल
2024 में दोबारा सरकार बनाने के लिए भाजपा ने लोगों से समर्थन की अपील की है। इसके लिए उन्होंने एक नंबर जारी किया है। लोगों से अपील की है कि इस पर मिस कॉल देकर अपना समर्थन दें। इसके साथ ही एक पोर्टल भी लांच किया है। www.9yearsofseva.bjp.org लोगों को इस पोर्टल पर भाजपा द्वारा किए गए कामों के बारे में बताया जाएगा। कुछ ही देर में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा इंदौर की मीडिया से मुलाकात करेंगे।
भाजपा नेता के ऑफिस में तड़के आग लगी
इंदौर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष और भाजपा नेता गोलू शुक्ला के मरीमाता स्थित कार्यालय में आग लग गई। हादसा बुधवार तड़के 4.30 बजे का है। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और आग बुझाई। आग की वजह गैस रिसाव बताया जा रहा है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक ऑफिस के नजदीक से ही गैस पाइप लाइन गुजर रही है। वहीं से गैस रिसाव हुआ।
0 टिप्पणियाँ