दिगंबर जैन समाज के लिए बुधवार का दिन खास होगा, क्योंकि उज्जैन में पांच संतों का महामिलन होने जा रहा है। इस दुर्लभ पलों को देखने के लिए बड़ी संख्या में इंदौर से समाजजन का उज्जैन पहुंचना शुरू हो गया है।
सकल जैन समाज के राजेश जैन दद्दू ने बताया कि 12 वर्ष बाद चातुर्मास के पूर्व ये पंचरत्न उज्जैन में मिलेंगे। उज्जैन में श्रमण रत्न मुनि सुप्रभ सागर और प्रणत सागर मुनि महाराज पहले से ही विराजित हैं। उनके अलावा बड़नगर में चातुर्मास करने के लिए भोपाल की तरफ से विहार करते हुए श्रमण मुनि प्रशम सागर, साध्य सागर, संयत सागर महाराज बुधवार को उज्जैन पहुंच रहे हैं। इस तरह आचार्य विशुद्ध सागर गुरुवर के पंचरत्न शिष्यों का सुबह 8 बजे उज्जैन में महावीर तपोधारा, टॉवर चौक घंटाघर फ्रीगंज पर महामिलन होगा। यह महामिलन गुरु आज्ञा से हो रहा है।
कई संगठनों के सदस्य बनेंगे इस खास पल के साक्षी
उल्लेखनीय है कि इस महामिलन को निहारने और संतों के दर्शन के लिए पुलक चेतना मंच के सदस्यों के साथ ही दिगंबर जैन सोशल ग्रुप इंदौर-उज्जैन रीजन और समस्त ग्रुप के सदस्य भी पहुंच रहे हैं।
0 टिप्पणियाँ