इंदौर: सोयाबीन प्रसंस्करण और शिक्षा के क्षेत्र में एक प्रतिष्ठित व्यक्ति डॉ. डेविश जैन को सोया फूड प्रमोशन वेलफेयर एसोसिएशन (एसएफपीडब्ल्यूए) द्वारा प्रतिष्ठित सोया उद्योग के क्षेत्र में उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए "सोया पर्सनैलिटी ऑफ द डिकेड" पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।
यह पुरस्कार उन्हें हाल ही में शहर में आयोजित 9वें अंतर्राष्ट्रीय सोया खाद्य सम्मेलन के दौरान मध्य प्रदेश सरकार के एमएसएमई क्षेत्र, विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री ओम प्रकाश सखलेचा द्वारा प्रदान किया गया।
डॉ. जैन, जो सोयाबीन प्रोसेसर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (एसओपीए) के चेयरमैन , प्रेस्टीज यूनिवर्सिटी के चांसलर, प्रेस्टीज एजुकेशन फाउंडेशन के चेयरमैन तथा प्रेस्टीज ग्रुप ऑफ इंडस्ट्रीज के प्रेजिडेंट के रूप में कार्यरत हैं, ने पुरस्कार प्राप्त करने पर अपना आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सोया उद्योग का भविष्य भारत तथा देश के बाहर उज्ज्वल है पर इस क्षेत्र में अभी भी मौजूद अप्रयुक्त क्षमता का दोहन करने की आवश्यकता है। मंत्री सकलेचा ने डॉ. जैन का दुनिया भर में भारतीय सोया उत्पादों के लिए नए बाजार बनाने के उनके प्रयासों के लिए भी सराहना की।
कई राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय पुरस्कारों से सम्मानित डॉ. जैन ने अब तक दो किताबें लिखी हैं, जिनके नाम हैं "गोल्डन इनसाइट्स: एंटरप्राइजिंग सोयाबीन" तथा "गोल्डन इनसाइट्स: एंटरप्राइजिंग नॉलेज। उनकी तीसरी पुस्तक "गोल्डन इनसाइट्स: एंटरप्राइजिंग लाइफ" का प्रकाशन शीघ्र अपेक्षित है।
0 टिप्पणियाँ