इंदौर के प्रसिद्ध खजराना गणेश मंदिर का एक प्रतिनिधि मंडल महाराष्ट्र पहुंचा। सोमवार शाम को ये दल इंदौर से रवाना हुआ था। मंगलवार को प्रतिनिधि मंडल ने शिर्डी में साईं बाबा मंदिर की दर्शन व्यवस्थाओं के साथ ही अन्य व्यवस्थाओं का अध्ययन किया। ये प्रतिनिधि मंडल महाराष्ट्र के अन्य मंदिरों की व्यवस्थाएं भी देखेंगे।
संभावना है कि जिन मंदिरों में प्रतिनिधि मंडल अध्ययन करेगा वहां की व्यवस्थाओं को खजराना गणेश मंदिर में भी शुरू किया जा सकता है। इससे मंदिर की व्यवस्थाएं भी बेहतर हो सकेगी। देखा जाए तो खजराना गणेश मंदिर लाखों भक्तों की आस्था का केंद्र है। रोजाना बड़ी संख्या में भक्त यहां दर्शन करने आते है।
प्रतिनिधि मंडल में ये है शामिल
इंदौर से जाने वाले प्रतिनिधि मंडल की बात करें तो इसमें खजराना गणेश मंदिर के मुख्य पुजारी पं. अशोक भट्ट, मंदिर प्रबंधक घनश्याम शुक्ला, सहायक प्रबंधक गौरीशंकर मिश्रा, भक्त मंडल के सुरेंद्र तिवारी व अखिलेश यादव शामिल हैं, जो पहले से तय किए गए मंदिरों की व्यवस्थाएं देखने गए है। आगामी तीन से चार दिन बाद ये प्रतिनिधि मंडल इंदौर लौटेगा।
इन मंदिरों की व्यवस्थाओं का अध्ययन
पं. अशोक भट्ट ने बताया कि प्रतिनिधि मंडल नासिक के त्र्यम्बकेश्वर ज्योतिर्लिंग, शनि शिंगणापुर, शेगांव गजानन महाराज मंदिर के साथ ही अन्य मंदिरों की दर्शन और यहां के अन्न क्षेत्र, सिक्योरिटी, साफ-सफाई, भंडारन, पार्किंग सहित अन्य व्यवस्थाओं को समझेगा। तीन दिनों तक प्रतिनिधि मंडल महाराष्ट्र में ही अलग-अलग जगह रुकेगा।
इंदौर आकर प्रस्तुत करेंगे रिपोर्ट
पं. भट्ट के मुताबिक कलेक्टर डॉ. इलैया राजा टी और निगमायुक्त हर्षिका सिंह के निर्देश पर प्रतिनिधि मंडल दूसरे मंदिरों की व्यवस्थाएं देखने आया है। मंगलवार को शिर्डी के साईं बाबा मंदिर की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया जा चुका है। यहां बने नए वेटिंग हॉल की व्यवस्थाओं को देखा। इस वेटिंग रुम में श्रद्धालुओं के बैठने के लिए कुर्सियों की व्यवस्थाएं, एसी, भोजन सहित अन्य चीजों को समझा। तयशुदा सभी मंदिरों की व्यवस्थाओं को देखने के बाद प्रतिनिधि मंडल इंदौर आएगा और इसकी एक रिपोर्ट तैयार कर अधिकारियों को देंगे।
खजराना गणेश मंदिर की व्यवस्थाओं में भी हो सकता है बदलाव
उनका कहना है कि रिपोर्ट पेश करने के बाद संभवना है कि खजराना गणेश मंदिर की कुछ व्यवस्थाओं में भी बदलाव किया जा सकता है। जिस मंदिर की जो व्यवस्था बेहतर होगी, उसे संभवत: यहां भी शुरु किया जाएगा, ताकि यहां आने वाले भक्तों को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो। उल्लेखनीय है कि खजराना गणेश मंदिर में भक्त सदन, प्रवचन हॉल का निर्माण काम किया जा रहा है। वहीं मंदिर परिसर में बने अन्न क्षेत्र का भी विस्तार किया जा रहा है। साथ ही मंदिर में अन्य निर्माण काम भी जारी है।
0 टिप्पणियाँ