Header Ads Widget

Responsive Advertisement

वंदे भारत एक्सप्रेस:आज इंदौर करेगा वंदे भारत एक्सप्रेस का स्वागत, कल से आपकी सेवा में होगी हाजिर


नियमित शेड्यूल कल से, इंदौर से सुबह 6.30 बजे चलेगी, भोपाल 9.35 बजे पहुंचेगी - Dainik Bhaskar
नियमित शेड्यूल कल से, इंदौर से सुबह 6.30 बजे चलेगी, भोपाल 9.35 बजे पहुंचेगी

इंदौर की पहली वंदे भारत ट्रेन मंगलवार को भोपाल से इंदौर पहुंचेगी। रानी कमलापति स्टेशन से सुबह 10 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। ट्रेन दोपहर 1.48 बजे इंदौर आएगी। उद्घाटक ट्रेन पहले फेरे में भोपाल, सीहोर, शुजालपुर, मक्सी, उज्जैन स्टेशन पर रुकेगी। हर स्टेशन पर ट्रेन का स्वागत होगा। उद्घाटक ट्रेन का शेड्यूल एक दिन पहले ही बदला गया।

पहले यह भोपाल से सुबह 10.45 बजे चलना थी। 28 जून से वंदे भारत एक्सप्रेस का इंदौर से नियमित संचालन शुरू होगा। ट्रेन इंदौर-भोपाल के बीच सिर्फ उज्जैन में 5 मिनट के लिए रुकेगी। इंदौर से रवाना होते समय वंदे भारत ट्रेन और इंटरसिटी एक्सप्रेस में सिर्फ 5 मिनट का अंतर रहेगा। इंटरसिटी एक्सप्रेस सुबह 6.35 बजे रवाना होगी।

समय, सीट, किराए और विशेषता से लेकर वंदे भारत ट्रेन की हर वो जानकारी जो आप जानना चाहते हैं

Q. सप्ताह में कितने दिन चलेगी?
रविवार छोड़कर हर दिन चलेगी

Q. ट्रेन का टाइम टेबल?
इंदौर-भोपाल (20911) वंदे भारत एक्सप्रेस
6.30 बजे सुबह इंदौर से चलेगी
7.15 बजे सुबह उज्जैन पहुंचेगी
9.35 बजे सुबह भोपाल पहुंचेगी
भोपाल-इंदौर (20912) वंदे भारत एक्सप्रेस
7.25 बजे शाम भोपाल से रवाना होगी
9.30 बजे रात उज्जैन पहुंचेगी
10.30 बजे रात को इंदौर पहुंचेगी
(दोनों ओर से 3 घंटे 5 मिनट का समय लेगी।)

Q. ट्रेन में कुल सीटें?

  • 530 सीटे-8 कोच में रहेंगी।
  • 52 सीटें-एक्जीक्यूटिव क्लास में बाकी चेयरकार में होंगी।
  • 88 सीटें-सी-1 Qर सी-7 में (दोनों कोच में 44-44 सीट)
  • 390 सीटें- सी-2, सी-3, सी-4, सी-5, सी-6 में (हर कोच में 78 सीट)
  • 52 सीटें- बी-1 (एक्जीक्यूटिव क्लास का कोच)

Q. ट्रेन का किराया?
इंदौर से भोपाल तक
810 रुपए इंदौर से भोपाल के बीच (चेयर कार)। ब्रेकफास्ट नहीं लेंगे तो 90 रुपए कम लगेंगे।
1510 रुपए एक्जीक्यूटिव क्लास

इंदौर से उज्जैन तक
435 रुपए चेयरकार
820 रुपए एक्जीक्यूटिव क्लास

भोपाल से इंदौर
910 रुपए एसी चेयरकार
1600 रुपए एक्जीक्यूटिव क्लास
(भोपाल से ट्रेन रात को चलेगी। ऐसे में खाने की सुविधा रहेगी, इसलिए किराया ज्यादा रहेगा।)

Q. इंटरसिटी एक्सप्रेस से टिकट कितना महंगा?

365 रुपए लगते हैं एसी चेयरकार के

100 रुपए किराया है 2 एस का

Q. चार्टर्ड बस से कितना किराया लगता है ?
435 रुपए किराया लगता है

दूसरी ट्रेनों से इसलिए अलग है वंदे भारत एक्सप्रेस

  • महज 52 सेकंड में 100 किमी की रफ्तार तक पहुंच जाती है। 180 किमी की टॉप स्पीड तक चल सकती है।
  • इंजन रहित पहली ट्रेन। कैबिन से ही ऑपरेट होगी। यह एक तरह से ट्रेन सेट होता है जिसमें इंजन अलग से नहीं लगाना होता। दोनों ओर से ट्रेन को ऑपरेट कर सकेंगे।
  • ऑटोमैटिक दरवाजे मेट्रो की तरह खुलेंगे और बंद होंगे। पूरी तरह वातानुकूलित ट्रेन।
  • एक्जीक्यूटिव क्लास की चेयर 180 डिग्री तक मूव कर सकती है।
  • जीपीएस आधारित ऑडियो-विजुअल इंफर्मेशन यात्रियों को मिल सकेंगी।
  • ऑनबोर्ड हॉस्पॉट और वाईफाई की सुविधा।

(जानकारी रेलवे जनसंपर्क विभाग और रेलवे एक्सपर्ट के अनुसार।)

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ