Header Ads Widget

Responsive Advertisement

सेल्फ हेल्प:खुद पर काबू नहीं तो अमीर नहीं बन सकते

  • किताबों से जानिए, क्यों पैसा कमाने से अहम होता है पैसे का संभाल करना, कैसे अमीर बनने के लिए अनुशासन काम आता है?

पैसा कमाने से ज्यादा जरूरी है, पैसा संभालना
ज्यादातर लोग जिंदगी में यह नहीं समझते कि असल बात यह नहीं है कि आप कितना पैसा कमाते हैं। बल्कि यह है कि आप कितना पैसा रखते हैं। हमने लॉटरी जीतने वाले उन गरीब लोगों की कहानियां सुनी हैं, जो अचानक अमीर बन जाते हैं। पर कुछ समय बाद वो फिर गरीब हो जाते हैं। ये लोग लाखों-करोड़ों जीतते हैं फिर भी लौटकर वहीं आ जाते हैं जहां से उन्होंने शुरू किया था।

बुद्धिमान व्यक्ति नए विचार का स्वागत करेगा
ऐसे बहुत से ‘बुद्धिमान’ लोग हैं, जिनके सामने कोई नया विचार आने पर वो वाद-विवाद करते हैं, अगर वो नया विचार उनके सोचने के तरीके से अलग हुआ तो। इस प्रकरण में उनकी तथाकथित बुद्धि उनकी ‘हठधर्मिता’ के साथ मिलकर ‘अज्ञान’ बन जाती है। जो व्यक्ति वास्तव में बुद्धिमान होता है वो नए विचारों का स्वागत करता है। बोलने से ज्यादा जरूरी है सुनना। 

अनुशासन नहीं है तो अमीर नहीं बन सकते
अगर आप खुद पर काबू नहीं रख पाते तो अमीर बनने की कोशिश भी न करें। इस बात का कोई मतलब नहीं कि निवेश करें, पैसा कमाएं और उसे फूंक दें। यह खुद पर अनुशासन की कमी ही है कि तनख्वाह बढ़ने पर लोग तत्काल बाजार जाकर नई गाड़ी खरीद लेते हैं या घूमने निकल जाते हैं। इसी तरह जिन लोगों में आत्मसम्मान कम होता है, वो भी अमीर नहीं बन सकते। 

अच्छे विचार लिख लिया करें, उनकी पहरेदारी करें
विचार संभालकर न रखे जाएं तो ये नष्ट हो जाएंगे। विचार जब पैदा होते हैं तभी से उनकी देखभाल होनी चाहिए और तब तक होनी चाहिए जब तक वो परिपक्व न हो जाएं। विचारों को लिख लें। हर दिन आपके दिमाग में अच्छे विचार आते हैं परंतु जल्दी मर जाते हैं क्योंकि आपने उन्हें कागज पर नहीं लिखा। विचारों की पहरेदारी करें। भविष्य संवारने के लिए इनका उपयोग करें। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ