महू में आर्मी की एमसीटीई यूनिट में 2 दिनों से तेंदुए का मूवमेंट है। तेंदुए के मूवमेंट के बाद लगातार वन विभाग की टीम और आर्मी के जवान लगातार क्षेत्र में सर्चिंग कर रहे हैं। आर्मी के अधिकारी भी ड्रोन कैमरे से निगरानी में लगे हुए हैं। गुरुवार देर रात आर्मी के सीसीटीवी कैमरे में भी तेंदुए का मूवमेंट कैद हुआ है।
शुक्रवार दोपहर को वन विभाग की टीम ने एमसीटीई यूनिट के अंदर पिंजरे भी लगाए हैं, जिसमें 2 बकरे भी छोड़े गए हैं। बकरों की आवाज सुनकर तेंदुआ पिंजरे में कैद हो सकता है। यूनिट में पैदल और टू व्हीलर वाहन से अकेले घूमने के लिए रोक लगा दी गई है। आर्मी के जवान भी डंडे लेकर सर्चिंग कर रहे हैं।
वन विभाग की टीम ने मौके पर कैमरे भी लगाए हैं। तेंदुआ गुरुवार शाम को सिग्नल बिहार से छलांग मारकर आर्मी क्षेत्र में घुस गया था। उसके बाद से ही यहां पर दहशत का माहौल नजर आ रहा है।
0 टिप्पणियाँ