Header Ads Widget

Responsive Advertisement

बीजेपी नेता का बेटा पकड़ाया,एअरगन,कट्‌टा बरामद:सोशल मीडिया पर दुकानदारो से मारपीट करते दिखे थे,जहां दिखाई रंगदारी वही मांगी माफी



इंदौर के खजराना में सोशल मीडिया पर कुछ दिन पहले एक वीडियो वायरल हुआ था। जिसमें इलाके में बीजेपी नेता के बेटे दुकानदारों से मारपीट करते नजर आए थे। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई। इधर दुकानदारों को फरारी के बाद भी बदमाश धमका रहे थे। पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को बुधवार रात गिरफ्तार कर लिया है। उनसे एअरगन ओर देशी कट्‌टा भी बरामद किया गया है। आरोपियों का टीआई ने इलाके में जुलुस निकाला इस दौरान वह व्यापारियों से माफी मांगते नजर आए। उन्होंने अपराध नही करने की कसम भी खाई।
खजराना TI दिनेश वर्मा के मुताबिक पकड़ाए आरोपियों का नाम समीर उर्फ सोनू पुत्र समद लोधी निवासी हिना कॉलोनी, शाहनवाज उर्फ रेहान पुत्र मोहम्मद शकील निवासी आजाद नगर और वसीम उर्फ अलीशान पुत्र अख्तर शेख निवासी आजाद नगर है। टीआई के मुताबिक आरोपियों ने 31 मई को खजराना मार्केट में व्यापारियों के साथ विवाद कर अवैध वसूली की मांग करते हुए रंगदारी की थी। आरोपियों से हथियार भी बरामद किये गए है।
कपड़ा व्यापारी को बुरी तरह से मारा था
समीर उर्फ सोनू के पिता समद लोधी बीजेपी से जुडें हुए है। कुछ दिन पहले सोनू इलाके के व्यापारियों के पास पहुंचा था। यहां कि आसिफ की किड्स वेअर शॉप पर पहुंचकर वहां काम करने वाले कर्मचारियों को रूपये देने की बात पर धमकाया था। बाद में आसिफ को यह बात पता चली थी। जिसके बाद आसिफ ने समीर ओर उसके साथियों से बात की। इस बात पर समीर नाराज हो गया। वह अपने साथियों को बुलाकर लाया ओर अवैध हथियारों के साथ इलाके में व्यापारियों को धमकाने लगा। इसके बाद आसिफ ओर उसके कर्मचारियों से मारपीट कर फरार हो गया।
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था वीडियो
समीर ओर उसके साथियों का वीडियो कुछ दिन पहले सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। व्यापारी आसिफ ने बताया था कि फरारी के दौरान आरोपी उन्हें गुडों से धमका रहे है। टीआई दिनेश वर्मा ने व्यापारियों को समझाइश देकर आरोपी समीर ओर अन्य लोगो के ठिकानो पर दबिश दी। जिसके बाद रात में इलाके से ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ