Header Ads Widget

Responsive Advertisement

केकेसी मैत्री क्लब का सलामत रहें दोस्ताना हमारा संगीतमय आयोजन संपन्न

 

केकेसी मैत्री क्लब म्यूजिक संस्थान के अध्यक्ष दीपक पाठक ने बताया की मशहूर संगीतकार लक्ष्मीकांत प्यारेलाल की धुन पर 30 मई को प्रीतमलाल दुआ सभागृह में केकेसी मैत्री म्यूजिक क्लब एवं संगीत सेवा सहारा द्वारा आयोजन किया गया, इस आयोजन में अतिथि गायक के रूप में अमीर खां साहब घराने से नासिर खान एवं मुख्य अतिथि संगीतकार राजेश मिश्रा गुड्डू थे, साथ ही गायक रेखा रावल, मनीष पगारे, दीपक शर्मा, अजय डाबी, महेंद्र तोमर, मिष्टी शर्मा, महेश पलोड, निशा अग्रवाल, सविता कोटस्थाने, लक्ष्मी शर्मा, ओमप्रकाश भारती, विजय मोटवानी, प्रकाश जोशी, मनीष गुप्ता आदि कलाकारों ने एक से बढ़कर एक गीत रुक जाना नहीं तु कहीं हार के, तेरे हाथों मे पहना के चूड़ियां, मैं तुलसी तेरे आंगन की, जाने क्यों लोग मोहब्बत करते है, खिलौना जानकर तुम तो मेरा दिल, मेरी दोस्ती मेरा प्यार, मैं जट यमला पगला दीवाना, बने चाहें दुश्मन जमाना हमारा, शीशा हो या दिल हो, जवानी ओ दीवानी तू जिंदाबाद आदि गीतों के माध्यम से मशहूर संगीतकार लक्ष्मीकांत को श्रद्धांजलि अर्पित की, दिव्यांग कलाकार आयुष तिवारी ने अपने गीत के माध्यम से सबका मन मोह लिया।
कार्यक्रम में दर्शकों से सवाल जवाब के तहत आकर्षक पुरस्कार भी प्रदान किए गए, मंच संचालन अनिल श्रीवास्तव एवं ओ पी भारती ने किया एवं अंत में आभार प्रदर्शन संयोजक रेखा रावल एवं मनीष पगारे ने माना।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ