इंदौर दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा इंदौर के साउथ तुकोगंज स्थित ग्रामीण हाट बाजार में दिव्यांगजन के लिए राष्ट्रीय स्तर का मेला लगाया गया है। इस मेले के उद्घाटन 17 जून, 2023 को हुआ था। मेले का उद्घाटन के लिए केंद्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री डॉ. वीरेन्द्र कुमार द्वारा इंदौर के सांसद श्री शंकर लालवानी तथा इंदौर के विधायक श्री आकाश विजयवर्गीय की उपस्थिति में किया गया था। दिव्यांग उद्यमियों, शिल्पकारों और कलाकारों का यह राष्ट्रीय मेला 23 जून 2023 तक चलेगा।
एनएचएफडीसी ने आज विश्व सिकल सेल रोग दिवस के अवसर पर दोपहर 3 से 4 बजे तक "अंडरस्टैंडिंग सिकल सेल डिजीज एज डिसेबिलिटी" विषय पर एक सेमिनार आयोजित किया गया। इस सेमिनार को दिव्यांगजन तथा आम जनता में जागरूकता फैलाने के मकसद से लाइव ब्रॉडकास्ट किया गया। सेमिनार में मुख्य व्याख्यान दिल्ली से पधारे डॉक्टर ताहिर हुसैन द्वारा दिया गया। इस अवसर पर दिव्य कला मेला इंदौर में बैनर के साथ अवेयरनेस वॉक के अलावा अवेयरनेस सेल्फी कैम्पेन भी चलाया गया।
यह मेला दिव्यांगजन को उद्यमी और शिल्पकार के रूप में विकसित करने तथा उन्हें विकास का मौक़ा देने की कोशिश है। इस तरह के मेलों और प्रदर्शनियों में दिव्यांगजनों को स्टॉल नि:शुल्क आवंटित किये जाते हैं ताकि अपनी प्रतिभा को बड़े शहर और बड़े मंच में प्रदर्शित कर सके। इस मेले में लगभग 20 राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों के 100 से अधिक दिव्यांग कारीगर/कलाकार और उद्यमी अपने उत्पादों और कौशल का प्रदर्शन कर रहे हैं । इस मेले में देश भर के स्वादिष्ट व्यंजन का स्वाद लिया जा सकता है और प्रतिदिन शाम को रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। आज की सांस्कृतिक संध्या में विभिन्न कलाकारों द्वारा पुराने फिल्मी गानों की प्रस्तुति की गई। इसके अलावा दिल्ली से आई डॉक्टर शुभी मुमुक्षु की पिंक पोइट्री को लोगों द्वारा काफी सराहा गया।
अब तक मेले में मध्य प्रदेश के प्रिंसिपल सेक्रेटरी तथा कमिश्नर, सोशल जस्टिस डिपार्टमेंट, श्री ई. रमेश तथा कई अन्य अधिकारियों द्वारा मेले में पहुंच कर दिव्यांगजन की हौंसला अफजाई की गई। उन्होंने स्टाल विजिट के दौरान दिव्यांगजन से जुड़े मामलों के बारे में स्थानीय अधिकारियों को निर्देश भी दिए। भारत सरकार के निगम नेशनल हैंडीकैप्ड फाइनैंस एंड डिवैल्पमेंट कार्पोरेशन को इस मेले की नोडल एजेंसी बनाया गया है। इस मेले के ज़रिए दिव्यांगजन की सृजनात्मक प्रतिभा को उभारने तथा उनके आर्थिक सशक्तिकरण का कार्य किया जा रहा है। दिव्य कला मेले के बारे में श्री अरुण कुमार, मुख्य प्रबंध अधिकारी ने बताया कि इस मेले के ज़रिए दिव्यांगजन के प्रोडक्ट्स की मार्केटिंग की जा रही है। दिव्य कला मेला के ब्रेंड नेम से देश भर में राष्ट्रीय स्तर के मेले आयोजित किए जा रहे हैं। ये मेले हुनरमंद दिव्यांगजन की क़ाबलियत को देश और दुनिया के सामने ला रहे हैं।
उन्होंने एनएचएफडीसी द्वारा दिव्यांगजनों के सशक्तिकरण हेतु एनएचएफडीसी द्वारा चलाई जा रही आर्थिक सशक्तिकरण की योजनाओं के बारे में भी बताया। निगम की योजनाओं के तहत दिव्यांगजन को विभिन्न आय सृजन गतिविधियों के लिए पचास हज़ार रूपये से पचास लाख रूपये तक के ऋण प्रदान किए जाते है। ये ऋण 4 प्रतिशत सालाना से प्रतिशत की ब्याज दर पर उपलब्ध कराए जाते हैं। उन्होंने बताया कि निगम अपनी ऋण योजनाओं को विभिन्न राज्यों में मौजूद अपनी स्टेट चैनेलाइजिंग एजेंसियों, पंजाब नेशनल बैंक और क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों के ज़रिए अमली जामा पहनाता है। निगम की योजनाओं की जानकारी निगम की वेबसाइट www.nhfdc.nic.in पर उपलब्ध है। इस मेले में दिव्यांगजन के हितों से जुड़ी सरकारी तथा गैर सरकारी संस्थाओं द्वारा भी अपनी योजनाओं के बारे में बताया जा रहा है।
इस मेले में सभी के लिए एंट्री फ्री रखी गई है। इस मेले में पहुंचना न केवल आपके परिवार के लिए अच्छी आउटिंग होगी, बल्कि आपको देश भर के दिव्यांगजन द्वारा निर्मित उत्कृष्ट उत्पादों से रूबरू होने का मौका भी मिलेगा।
0 टिप्पणियाँ