जय श्री परशुराम के जयघोष के साथ लिया सेवा कार्यों का संकल्प
परिचय सम्मेलन व युवाओं को रोजगार से जोडऩे और जरूरतमंदों की करेंगे सेवा
संत-महात्माओं ने सुनाए सुमधुर भजन, आत्मीयता से सराबोर रहा माहौल
तीज-त्यौहार और सार्वजनिक स्थलों पर पारंपरिक परिधान में शामिल होंगे समाजजन
आविर्भाव महोत्सव के 100 से ज्यादा कार्यकर्ता सम्मानित
इंदौर। विश्व ब्राह्मण समाज संघ की प्रादेशिक बैठक में सेवा कार्यों को अनवरत जारी रखने का संकल्प लिया गया। परम पूज्य महामंडलेश्वर और संत-महात्माओं की मौजूदगी में सैकड़ों पदाधिकारियों की बैठक में जय परशुराम का जयघोष गूंजता रहा, तो वहीं संतों के मुख से भजनों की प्रस्तुति ने माहौल को आत्मीयता से सराबोर कर दिया। इस अवसर पर सार्वजनिक आयोजनों और तीज-त्यौहारों पर पारंपरिक भारतीय परिधान में शामिल होने का निर्णय भी लिया गया।
विश्व ब्राह्मण समाज संघ की बैठक एयरपोर्ट रोड स्थित हंसदास मठ पर राष्ट्रीय अध्यक्ष पं. योगेन्द्र महंत (पूर्व राज्यमंत्री दर्जा) की अगुवाई में आयोजित की गई थी। इस अवसर पर महामंडलेश्वर रामचरणदास जी महाराज, महामंडलेश्वर डॉ. चेतन्य स्वरूप जी महाराज, महामंडलेश्वर रामगोपालदास जी महाराज, परम पूज्य महंत श्री रामायणी महाराज, महंत श्री योगेश्वरदास जी, महंत श्री दिनेशदास जी महाराज आदि के सान्निध्य में विश्व ब्राह्मण समाज संघ द्वारा देश-प्रदेश में अनवरत सेवा कार्यों का संकल्प लिया। पूर्व राज्यमंत्री दर्जा प्राप्त पं. योगेन्द्र महंत, आचार्य पं. रामचंद्र शर्मा वैदिक, पं. पवनदास महाराज ने बताया कि विश्व ब्राह्मण समाज संघ युवक-युवतियों का परिचय सम्मलेन एवं सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन अलग-अलग स्थानों पर करेगा। साथ ही महिलाओं और युवाओं को रोजगार की सहभागिता के लिए संकल्प दिलाए गए। जरूरतमंद बच्चों को शिक्षण सामग्री का वितरण भी जिलेवार करने का निर्णय लिया गया। मातृ शक्तियों की ओर से बैठक में कहा गया कि भारतीय संस्कृति को नई पीढ़ी तक पहुंचाने के लिए पारंपरिक तीज-त्यौहार और सार्वजनिक स्थलों पर भारतीय परिधान कुर्ता-पायजमा और साड़ी पहनकर ही जाने पर सहमति बनी। इस अवसर पर पं. रामचंद्र शर्मा प्रभु जी, पं. विजय बोडख़ा, डॉ. राजेंद्र कुमार दुबे, पं. अशोक चतुर्वेदी, श्रीमती सावित्री अग्रावत महंत, श्रीमती वर्षा शर्मा, श्रीमती अर्पणा जोशी, श्रीमती अनिता व्यास, श्रीमती नीता शर्मा, श्रीमती जया तिवारी आदि पदाधिकारियों ने अपने विचार रखे।
- सम्मान पाकर खिल उठे चेहरे
दलाल बाग में 30-31 मई को पं. योगेन्द्र महंत आविर्भाव महोत्सव के सफल आयोजन में 100 से ज्यादा कार्यकर्ताओं की सक्रिय सहभागिता पर उनका अभिनंदन प्रशस्ति पत्र और मोमेंटो के साथ किया गया तो सभी के चेहरे खिल उठे। जय परशुराम और जय श्रीराम के जयकारों से हंसदास मठ गूंज उठा। कार्यक्रम का संचालन आचार्य पं. रामचंद्र शर्मा वैदिक ने किया। आभार पं. पवनदास महाराज ने माना।
0 टिप्पणियाँ