- किताबों से जानिए, कैसे लगन को बढ़ाया जाए ताकि काम बेहतर बनें, कैसे अपने हालात का आप बढ़िया उपयोग कर सकते हैं?
लगन किस तरह विकसित कर सकते हैं
एक निश्चित उद्देश्य जो अपनी पूर्ति के लिए एक तीव्र इच्छा के द्वारा समर्थित हो। एक निश्चित योजना जिस पर निरंतर कार्रवाई चलती हो। एक मस्तिष्क जो लोगों के नकारात्मक सुझावों सहित हतोत्साहित करने वाले प्रभावों के लिए कसकर बंद कर दिया गया हो। ये सभी वो सरल कदम हैं जो जीवन के लगभग सभी क्षेत्रों में सफलता के लिए बेहद आवश्यक साबित होते हैं।
अपनी परिस्थितियों का भरपूर इस्तेमाल करें
अपने मन को सकारात्मक बनाने के लिए प्रण कर लें। सामान्य चीजों में आनंद पाना सीखें। परिस्थितियों का श्रेष्ठ इस्तेमाल करें। कला इसमें है कि हंसी को आंसुओं से ज्यादा प्राथमिकता दी जाए। अगर हम आत्म-मूल्य, विश्वास, अच्छे अवसर चाहते हैं, तो जो किया जा सकता है उसपर नियंत्रण करें और जो नहीं किया जा सकता है उसकी चिंता छोड़ दें।
काम की प्रकृति पर ही आपकी खुशी निर्भर है
काम की प्रकृति से भी समय के फैलने या सिकुड़ने का संबंध होता है। जब किसी काम में हमारी रुचि होती है, तो वह काम जल्दी होता है। जब किसी काम में हमारी रुचि नहीं होती, तो वह देर से होता है। वही खुश है जो अपने काम से प्रेम करता है। क्योंकि वह कम समय में ज्यादा काम कर सकता है, बेहतर काम कर सकता है, ज्यादा सफल हो सकता है।
सफलता के नजदीक ले जाती है विफलता
जैसे ही आप विफल होते हैं या गलती करते हैं, वैसे ही आप सफलता के और नजदीक पहुंच जाते हैं। असफलताओं से सबक लें। गलतियों का विश्लेषण करें। आगे गलतियां दोहराएं ना, यह प्रयास करें। असफलताओं से निराश न हों। धैर्य रखें। पुनः प्रयास करें। सफल होने के लिए आपको धैर्यवान होना होगा।
0 टिप्पणियाँ