विश्व तंबाकू दिवस पर शासकीय दंत चिकित्सा महाविद्यालय व इंडियन डेंटल एसोसिएशन इंदौर शाखा के सहयोग से जागरूकता कार्यक्रम रखा गया। शुभारंभ बाइक रैली के साथ हुआ। ज्ञानदीप श्रीवास्तव ने बताया कैसे उनका समूह काम कर रहा है। आठ हजार किमी का सफर तय कर अरुणाचल से इंदौर आए हैं। महाविद्यालय की दो टीम पुलिस कंट्रोल रूम भी गई, वहां हस्ताक्षर अभियान चलाया। डॉ. कुलदीप राणा ने बताया कि टेटू बनाने व ब्राउन रिबन बांधने का अभियान चलाया गया। ई-पोस्टर प्रतियोगिता भी हुई।
डॉक्टरों, छात्रों और युवाओं को तंबाकू मुक्त भारत बनाने के लिए शपथ दिलवाई गई। इसके बाद राइड ऑफ राइडर समूह के सदस्यों को सम्मानित कर पौधारोपण भी किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्राचार्य डॉ. देशराज जैन, विशेष अतिथि डॉ. अमित भारद्वाज, डॉ. आदित्य मंगल, डॉ. अमित रावत, डॉ. प्रशांति रेड्डी थे।
पोस्टर का विमोचन
तंबाकू निषेध के प्रति जागरूकता लाने के लिए आईएमए की शाखा द्वारा पोस्टर का विमोचन किया गया। आईएमए सीजीपी दिल्ली सह सचिव डॉ. सतीश जोशी ने बताया कि पोस्टर में तंबाकू से होने वाली बीमारियों के बारे में विस्तार से समझाया गया।
आईएमए इंदौर शाखा ने भी जनजागरण रैली निकाली
इंडियन मेडिकल एसोसिएशन इंदौर शाखा ने तंबाकू के खिलाफ जनजागरण रैली निकाली। रैली कृष्णपुरा छत्री से शुरू होकर राजबाड़ा पहुंची। तंबाकू निषेध के बैनर-पोस्टर के प्रदर्शन के साथ निकली रैली का राजबाड़ा पर महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने स्वागत किया। टोबैको निषेध समिति के चेयरमैन डॉ. दिलीप आचार्य, डॉ. मालाकार, डॉ. अतुल खराटे, डॉ. नरेंद्र पाटीदार, डॉ. राजकुमार अग्रवाल, डॉ. उल्हास महाजन, डॉ. वीरेंद्र भंडारी, डॉ. आलोक अजमेरा उपस्थित थे।
0 टिप्पणियाँ