Header Ads Widget

Responsive Advertisement

नेपाल के पीएम का इंदौर दौरा:हमारी स्वच्छता से खिल उठे पुष्प कमल दहल; बोले- सफाई में इंदौर ने जैसा किया, वैसा ही नेपाल में करेंगे

अपने मंत्रिमंडल सदस्यों और अधिकारियों के साथ ट्रेंचिंग ग्राउंड पहुंचे नेपाल के प्रधानमंत्री ने सफाई के सारे चरण समझे। - Dainik Bhaskar

अपने मंत्रिमंडल सदस्यों और अधिकारियों के साथ ट्रेंचिंग ग्राउंड पहुंचे नेपाल के प्रधानमंत्री ने सफाई के सारे चरण समझे।

विश्व के 40 से ज्यादा देशों के बाद अब नेपाल भी इंदौर से सफाई सीखेगा। इंदौर की सफाई, कचरा संग्रहण और कचरे से खाद, बायो गैस बनाने का प्रयोग देखने के बाद नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल ‘प्रचंड’ ने कहा- जल्द ही काठमांडू और ललितपुर की टीम इंदौर आएगी। इंदौर की तरह नेपाल में भी सीएनजी प्लांट लगाया जाएगा।

प्रचंड शुक्रवार सुबह 11 बजे इंदौर आए। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने स्वागत किया। इसके बाद वे उज्जैन गए और महाकाल दर्शन किए। उज्जैन से लौटकर सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्रेजेंटेशन देखा और फिर टीम के साथ ट्रेंचिंग ग्राउंड पहुंचे। मंत्रिमंडल सदस्यों और अधिकारियों के साथ जैविक अपशिष्ट से बायो सीएनजी बनाने की प्रक्रिया को देखा और जानकारी ली। नेपाल में बायो सीएनजी प्लांट स्थापित करने के लिए उन्होंने इंदौर नगर निगम से सहयोग की भी अपेक्षा की। इस मौके पर महापौर पुष्यमित्र भार्गव और निगमायुक्त हर्षिका सिंह ने उन्हें विस्तार से जानकारी दी।

पीएम की बेटी और प्रतिनिधिमंडल ने भी पूछे सवाल, समझा सफाई का सिस्टम
प्रचंड अपनी बेटी गंगा दहल के साथ आए हैं। प्रचंड के साथ नेपाल के विदेश मंत्री नारायण प्रकाश सोद, वित्त मंत्री डॉ. प्रकाश शरन महत, ऊर्जा जल संसाधन मंत्री शक्ति बहादुर बासनेत, भौतिक व परिवहन मंत्री प्रकाश ज्वाला, वाणिज्य एवं आपूर्ति मंत्री रमेश रिजल, प्रधानमंत्री के सलाहकार हरिबोल प्रसाद, मुख्य सचिव शंकरदास बैरागी और नेपाल के विदेश सचिव भरतराज पौड्याल भी आए हैं। मुख्यमंत्री ने कहा भारत और नेपाल भले ही दो शरीर हों पर सांस्कृतिक रूप से वे एक हैं।

मालपुआ, दाल-बाटी-चूरमा और सेंव-टमाटर की सब्जी परोसी
सुबह नाश्ता में पोहे-समोसे दिए गए। सीएम द्वारा दिए गए सम्मान भोज में मालवी व्यंजनों पर फोकस था। आम का पना, आलू-छोले टिकिया, मक्के की राब, सेंव-टमाटर की सब्जी, मेवाड़ी गट्‌टा कड़ी, दाल-बाटी, मावा-चूरमा, घी-भात, अखरोट का हलवा और मालपुआ भी परोसा गया।

आज आईटी कंपनी टीसीएस के कैंपस जाएंगे, दोपहर में वापसी

प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल ‘प्रचंड’ शनिवार को सुबह 10 बजे सुपर कॉरिडोर स्थित आईटी सेज टीसीएस में जाएंगे। यहां वे कंपनी का प्रेजेंटेशन और प्लांट देखेंगे। इसके बाद होटल में लंच के बाद दिल्ली रवाना होंगे। इसी दिन वे काठमांडू रवाना होंगे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ