चुनावी सरगर्मी के बीच जहां भाजपा-कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एक-दूसरे पर आरोप लगाने और बयानबाजी में पीछे नहीं हट रहे हैं वहीं मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान कांग्रेस के एक वरिष्ठ दिवंगत नेता के तारीफों के पूल बांध गए। मुख्यमंत्री द्वारा कांग्रेस नेता की मुक्त कंठ प्रशंसा करने को लेकर काफी हलचल है। हालांकि यह राजनीतिक मंच नहीं था लेकिन मुख्यमंत्री द्वारा कांग्रेसी नेता के प्रति इतना सम्मानजनक कहना चर्चाओं में है। रविवार को आयोजित कार्यक्रम का यह वीडियो अब वायरल हो रहा है।
दरअसल मुख्यमंत्री रविवार को जब इंदौर आए थे तो कई स्थानों पर उनका जोरदार स्वागत हुआ। इसी कड़ी में वे अभय प्रशाल में आयोजित यादव समाज के प्रतिभा सम्मान समारोह में पहुंचे। इस दौरान उन्होंने समाज की प्रतिभाओं को लेकर खूब तारीफ की। उन्होंने कहा कि देश में अगर अन्न के भण्डार भरने हो और दूध की नदियां बहानी हो तो सबसे पहले यादव समाज आगे आता है। इस समाज ने देश सेवा में, चिकित्सा के क्षेत्र में, राजनीति सहित कई क्षेत्रों में आयाम दिए हैं। फिर मंच पर बैठे सभी नेताओं की ओर देखकर कि कांग्रेस के पूर्व उप मुख्यमंत्री स्व. सुभाष यादव के बारे में कहा कि उन्होंने प्रदेश की दिशा बदलने का काम किया था। उस दौरान विकास में जो पीछे रह गए थे, उन्हें आगे लाने में खास भूमिका निभाई।
पूर्व मंत्री सचिन यादव के प्रति भी प्रेम, अपने पास बैठाया
इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री का रुख काफी बदला हुआ था और गदगद थे। कार्यक्रम शुरू होने के दौरान उन्होंने कांग्रेस के पूर्व मंत्री सचिन यादव को भी काफी तवज्जो दी। उन्होंने उन्हें अपने पास बैठाया जबकि मंत्री तुलसी सिलावट दूसरी ओर यादव के पास बैठे।
बहरहाल, भले ही यह यादव समाज का कार्यक्रम था लेकिन उसमें मुख्यमंत्री द्वारा कांग्रेसी नेताओं को सम्मान देने के मामले के कई अर्थ निकाले जा रहे हैं। वह भी उस दौरान जब खुद मुख्यमंत्री कांग्रेस पर आरोप लगाने से पीछे नहीं हट रहे हैं। वे लगातार पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ व कांग्रेस पर निशाना साध रहे है। ऐसे में उनका यह बयान राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय है।
0 टिप्पणियाँ