Header Ads Widget

Responsive Advertisement

आजाद-तिलक अलंकरण से 10 विभुतियां होगी सम्मानित

इन्दौर। नेताजी सुभाष मंच व गीता रामेश्वरम् ट्रस्ट एवं अ.भा. स्वतंत्रता संग्राम सेनानी उत्तराधिकारी संगठन के तत्वावधान में 23 जुलाई 2023, रविवार को प्रात: 10.30 बजे, बिचोली मर्दाना स्थित विद्यासागर स्कूल परिसर में भारत के अमर शहीद चन्द्रशेखर आजाद की 117वीं जयंती एवं स्वराज्य मेरा जन्मसिद्ध अधिकार है का उद्घोष करने वाले स्वतंत्रता सेनानी लोकमान्य बालगंगाधर तिलक की 167वीं जयंती मनाई जा रही है।

उक्त जानकारी कार्यक्रम संस्था के प्रदेश अध्यक्ष मदन परमालिया एवं ट्रस्ट के अध्यक्ष विनोद सत्यनारायण पटेल ने देते हुए बताया कि इस प्रसंग पर दस विभूतियों को आजाद-तिलक अलंकरण से विभूषित किया जायेगा।  जिनमे सर्वश्री समाजसेवी उमाशंकर रायकवार, सेवा सुरभी के ओमप्रकाश नरेड़ा, मध्यप्रदेश की एक मात्र सेक्सोफोन गायिका मनीषा यादव, राष्ट्रीय एकता मतभावना के प्रति हाजी अब्दुल रउफ, समाजसेवी रामकरण गोठवाल, समाजसेवी गुलाबचन्द चौधरी, समाजसेवी निर्मल मलोरिया, पूर्व पार्षद राधे बौरासी, समाजसेवी मुकेश शाह, समाजसेवी एवं वरिष्ठ पत्रकार मोहन यादव को आजाद -तिलक अलंकरण से विभूषित किया जायेगा।
इस अवसर पर सेक्सोफोन वादन की प्रस्तुति मनीषा यादव एवं गायक श्री आफताब आलम कुरैशी अपनी मधुर आवाज में  देश भक्ति गीतों की प्रस्तुति देंगे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ