Header Ads Widget

Responsive Advertisement

सीए फाइनल और इंटरमीडिएट का रिजल्ट घोषित:इंदौर से 180 नए सीए बने, इंटरमीडिएट में 3 ऑ‌ल इंडिया रैंक

आईसीएआई के सीए परीक्षा के रिजल्ट घोषित हुए। सीए फाइनल और इंटरमीडिएट के रिजल्ट घोषित होने के बाद देशभर में 13 हजार 430 सीए बने। इसमें इंदौर से 180 नए सीए बने।

इंदौर सीए ब्रांच के चेयरमैन सीए मौसम राठी ने बताया कि इंदौर से सीए फाइनल में दोनों ग्रुप में 610 स्टूडेंट्स ने परीक्षा दी थी, जिसमें 69 ने दोनों ग्रुप पास किए तथा 130 ने एक ग्रुप पास किया। सिर्फ पहले ग्रुप में 492 स्टूडेंट्स ने परीक्षा दी थी, जिसमें 53 पास हुए। दूसरे ग्रुप में 662 स्टूडेंट्स ने परीक्षा दी थी, जिसमें 306 पास हुए। इस तरह इंदौर से सीए फाइनल में कुल 1764 स्टूडेंट्स ने परीक्षा दी थी, जिसमें 558 को सफलता मिली। पूरे देश से 13 हजार 430 सीए बने जबकि इंदौर से 180 नए सीए बने। नेशनल लेवल पर दोनों ग्रुप पास करने का प्रतिशत 8.33 रहा, जबकि इंदौर का प्रतिशत 11.31 रहा। कोई भी एक ग्रुप पास करने का प्रतिशत नेशनल लेवल पर करीब 22% रहा, जबकि इंदौर में 31% रहा। इंदौर से ग्रुप 2 पास करने वालों का प्रतिशत 46 रहा।

इंदौर सीए ब्रांच के चेयरमैन सीए मौसम राठी के साथ स्टूडेंट्स।
इंदौर सीए ब्रांच के चेयरमैन सीए मौसम राठी के साथ स्टूडेंट्स।

इंटरमीडिएट में इंदौर से ऑल इंडिया रैंक

इंटरमीडिएट में इंदौर से 3 ऑल इंडिया रैंक आई। सीए मौसम राठी ने बताया कि इंदौर से 634 स्टूडेंट्स परीक्षा में दोनों ग्रुप के लिए बैठे थे, जिसमें से 78 दोनों ग्रुप पास हुए और 128 ने कोई भी एक ग्रुप पास किया। पहले ग्रुप के लिए 687 एवं दूसरे ग्रुप के लिए 693 ने परीक्षा दी थी, जिसमें से पहला ग्रुप 112 व दूसरा ग्रुप 251 ने पास किया।

सिटी टॉप 5

ऑल इंडिया रैंकर (इंटरमीडिएट) निखिल जैन (एआईआर 22) 628/800

अमी जैन (एआईआर 34) 614/800

केशव गुप्ता (एआईआर 45) 597/800 वृंदा मुछाल 584/800 वृद्धि जैन 577/800

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ