Header Ads Widget

Responsive Advertisement

गुरुद्वारा सिख संगत का जत्था 2 जुलाई को श्री गुरु नानक घाट उज्जैन के लिए रवाना होग

इंदौर। 2 जुलाई रविवार को सुबह 8:00 बजे इंदौर गुरुद्वारा सिख संगत का एक जत्था गुरुद्वारा श्री गुरू नानक घाट उज्जैन के लिए विधायक श्री संजय शुक्ला एवं विधायक श्री विशाल पटेल के नेतृत्व में रवाना होगा. इस यात्रा में गुरुद्वारा मरीमाता, जनता कॉलोनी, गांधी नगर, राज मोहल्ला, रामबली नगर एवं एरोड्रम रोड की सिख संगत शामिल होंगी.

सभी गुरुद्वारा साहिब से बसे संगत को लेकर गुरुद्वारा कलगीधर जी महाराज मरीमाता चौराहा पहुंचेगी एवं यहां से सभी बसें श्रद्धालुओं को लेकर उज्जैन रवाना होंगी. उज्जैन पहुंच कर सभी संगत मिलकर 11 से 12 बजे तक सुखमणि साहब का पाठ एवं 12 से 2 बजे तक कीर्तन एवं अरदास करेंगे तत्पश्चात लंगर छक कर सभी श्रद्धालु बस द्वारा शाम 4 बजे वापस इंदौर के लिए रवाना होंगे.इंदौर से उज्जैन के बीच जगह जगह यात्रा का स्वागत सिख रहवासियो द्वारा किया जाएगा. यात्रा मे शामिल सभी महीला श्रद्धालु सफेद पोशाक के साथ निले दुपट्टे एवं पुरुष सफेद पोशाक के साथ निली दस्तार सजाकर शामिल होंगे.
इंदौर एवं उज्जैन के सिख समाज के वरिष्ठ जन भी इस यात्रा मे शामिल होंगे. उक्त जानकारी यात्रा के प्रभारी मंजीत सिंह टुटेजा जी से प्राप्त हुई.टुटेजा जी ने बताया कि इंदौर में इस प्रकार की यात्रा का आयोजन पहली बार किया जा रहा है. जिससे सिख संगत में काफी जोश एवं उत्साह है एवं भविष्य में भी इस प्रकार की धार्मिक यात्राओं का आयोजन किया जाता रहेगा.मार्च 2022 में भी 650 श्रद्धालुओं को लेकर अमृतसर यात्रा का सफल आयोजन किया जा चुका है. जिसकी चर्चा पूरे देश में थी.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ