श्रम और रोजगार को लेकर जी-20 देशों की दो दिनी अधिकारी स्तर की और एक दिन मंत्री समूह की बैठक इंदाैर में 19 से शुरू होगी। पहले दो दिन ईडब्ल्यूजी कार्यसमूह की बैठक होगी। 21 को जी-20 समूह के देशों के अलावा 8 अंतरराष्ट्रीय संगठनों के प्रतिनिधियों की बैठक इंदौर में होगी। तय शेड्यूल के मुताबिक इंदौर में मेहमानों का आगमन शुरू हो चुका है। पहले दिन 6 देशों के 13 प्रतिनिधि इंदौर पहुंचे।
एयरपोर्ट पर एडीएम अजयदेव शर्मा और आईडीए सीईओ आर.पी. अहिरवार ने इन प्रतिनिधियों का स्वागत किया। नौ आमंत्रित देशों के साथ जी 20 के प्रतिनिधियों को होटल शेरेटन ग्रांड, रेडिसन ब्लू, मैरियट, ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर और सयाजी होटल में ठहरने की व्यवस्था की गई है। मंगलवार को अधिकांश मेहमान इंदौर आ जाएंगे। केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव 20 को इंदौर आएंगे।
सोमवार को इन देशों के प्रतिनिधि इंदौर पहुंचे
जानकारी के मुताबिक प्रेगसिंदियातो इंडोनिशया, नासिर मो. अल किंदी ओमान, इंदिरा रूजी मॉरीशस, गौरव भाटिया भारत, कोमोस्टो लेटोबा साऊथ अफ्रिका, नाॅह निकोल्स आस्ट्रेलिया, सिफो नेंडबले साऊथ अफ्रीका, थोबाइल लमाती साऊथ अफ्रीका , एलेक्जेंड्रा गार्डोन ऑस्ट्रेलिया, एना मारिया केनेडा, मिशेल ह्यूजर यूएसए, निकोल्स डाबलिंग ऑस्ट्रेलिया, लूसी ब्रेयाम ऑस्ट्रेलिया।
सुरक्षा के लिए पांच कंपनियां आएंगी
समिट की सुरक्षा के लिए 1,000 जवानों के अलावा पांच स्पेशल कंपनियां भी बुलाई गई हैं। 19 से 21 जुलाई के बीच एयरपोर्ट इलाके में ड्रोन उड़ाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। कार्यक्रम स्थल (बीसीसी), होटल रेडिसन ब्लू, होटल पार्क, होटल एफ्फोटेल, होटल शेरेटन, होटल मेरियट के आसपास के क्षेत्र में ड्रोन सहित अन्य फ्लाइंग ऑब्जेक्ट उड़ाना प्रतिबंधित किया है।
0 टिप्पणियाँ