इंदौर में 19 जुलाई से आयोजित जी-20 समिट का शुक्रवार आखिरी दिन है। लेबर एण्ड एम्पलायमेंट ग्रुप (EWG) विषय पर आयोजित इस समिट में दो दिन विभिन्न देशों के 70 से ज्यादा प्रतिनिधियों ने जानकारी साझा की। आज आखिरी दिन सुबह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वीडियो संदेश का प्रसारण हुआ। इसके साथ ही अब केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव सहित अन्य मंत्री ड्राफ्ट को अंतिम रूप देंगे।
शुक्रवार को सुबह 9 से 9.30 बजे तक स्वागत भाषण होगा। फिर भारत की ओर से इनफॉर्मलिटी से फॉर्मलिटी एण्ड सोशल प्रोटेक्शन पर प्रेजेंटेशन दिया जाएगा। इसके बाद इंडोनेशिया और ब्राजील के प्रतिनिधियों का उद्बोधन होगा। फिर अंतर्राष्ट्रीय संगठनों के प्रेजेंटेशन होंगे। 11 बजे से 11.40 बजे तक जी-20 की प्राथमकिताओं पर सोशल ग्रुप की चर्चा होगी। इसके बाद 5 बजे तक केंद्रीय मंत्री यादव सहित अन्य मंत्री ड्राफ्ट को अंतिम रूप देंगे। शाम 7 बजे से 56 दुकान (स्ट्रीट फूड) पर डेलीगेट्स के लिए डिनर का होगा। इस दौरान वहां अन्य लोगों की इंट्री बैन होगी। वहां सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैंं। इसके साथ ही वाटरप्रूफ डोम बनाया गया है।
केंद्रीय मंत्री यादव ने दी बधाई
इसके पूर्व गुरुवार को प्रभावी काम के लिए जी-20 EWG को केंद्रीय श्रम और रोजगार मंत्री व जी-20 एलईएम के अध्यक्ष भूपेंद्र यादव ने बधाई दी। उन्होंने प्रभावी नीति निर्माण के लिए प्रमुख सुविधा प्रदाताओं के रूप में नियोक्ता संघों और श्रमिक संघों की प्रशंसा की। उन्होंने इंदौर में चौथी EWG की बैठक में सहयोग के लिए मध्य प्रदेश के नेताओं को भी धन्यवाद दिया। सेशन में एल-20 की ओर से हिरण्मय पांड्या और बी-20 की ओर से भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) के महानिदेशक चंद्रजीत बनर्जी ने एक संयुक्त वक्तव्य जारी किया। इसमें त्रिपक्षीय सहयोग, विवाद निपटान, सामूहिक सौदेबाजी और नीति विकास चर्चाओं में सामाजिक भागीदारों की भागीदारी का समर्थन करने के लिए विश्वास पर आधारित सहकारी औद्योगिक संबंधों का समर्थन किया गया। आईओई के महासचिव रॉबर्टो सुआरेज सैंटोस ने भी सेशन को संबोधित किया।
इन मुद्दों को दिया गया अंतिम रूप
- वैश्विक स्तर पर कौशल अंतराल को दूर करने की रणनीतियों पर जी-20 नीति की प्राथमिकताएं।
- पर्याप्त और संवहनीय सामाजिक संरक्षण पर जी-20 नीति प्राथमिकताएं और गिग और प्लेटफॉर्म श्रमिकों के लिए शालीनतापूर्ण एवं मर्यादित काम।
- सामाजिक सुरक्षा के सतत वित्त पोषण के लिए जी-20 नीति विकल्प।
G20 समिट का दूसरा दिन, फाइनल डिस्क्शन होगा:देर रात मांडू में देखा गणगौर; गाला डिनर भी किया
इंदौर के ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में 19 से 21 जुलाई तक चलने वाली G-20 समिट के दूसरे दिन अब तक हुई चर्चा पर फाइनल डिस्कशन होगा। इससे रोडमैप तैयार होगा कि रोजगार और एम्पलाई को लेकर दुनिया आगे किस तरह से बढ़ने जा रही है। इसके लिए नए चैलेंज पर वन टू वन चर्चा भी होगी। केंद्रीय राज्यमंत्री रामेश्वर तेली का संबोधन होगा।
छप्पन दुकान पर कल विदेशी मेहमानों के लिए 5स्टार केटरिंग:वेज आइटम्स के साथ अफगानी चिकन टिक्का भी परोसेंगे; आम लोगों की एंट्री नहीं
जी-20 समिट में आए 20 देशों के मंत्रियों, वीआईपी व प्रतिनिधियों के लिए अंतिम दिन 21 जुलाई को इंदौर के प्रसिद्ध 56 दुकान (फूड स्ट्रीट) पर जो डिनर रखा गया है उसकी डिशेज की लिस्ट दिल्ली में मंत्रालय से फाइनल हो गई है। विदेशी मेहमानों के सामने 56 दुकान की फेमस व स्वादिष्ट डिशेज तो रहेगी ही, इंदौर की एक फाइव स्टार होटल का भी भोजन रहेगा। खान-पान, सर्विसिंग, केटरिंग, सीटिंग आदि की पूरी व्यवस्था इसी फाइव स्टार होटल के पास रहेेगी।
इंदौर में G20 समिट में फाइनल डिस्कशन हुआ:होटल शेरेटन के कार्यक्रम में पहुंचे केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव; लोक सांस्कृतिक कार्यक्रम शुरू, CM का दौरा रद्द
इंदौर के ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में तीन दिनी G-20 समिट में रोजगार और श्रम विषय पर दूसरे दिन भी चर्चा हुई। यहां फाइनल डिसक्शन किया गया। नौकरी की संभावनाएं, रोजगार के नए क्षेत्र, एम्पलयार्स के सामने चैलेंजेस आदि पर चर्चा की गई। इसमें कई देशों के मंत्री, VIP और प्रतिनिधि पहुंचे हैं। केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव भी शाम को इंदौर आए और होटल शेरेटन में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम और डिनर में शामिल हुए।
0 टिप्पणियाँ