Header Ads Widget

Responsive Advertisement

छत्रीबाग वेंकटेश मंदिर में गुरुपूर्णिमा महोत्सव आज से:पुष्प बंगले में लगेगा गुरु का आसन, विष्णुप्रपन्नाचार्य महाराज का पाद पूजन 3 जुलाई को

 


छत्रीबाग लक्ष्मी वेंकटेश देवस्थान में 1 से 3 जुलाई तक गुरु पूर्णिमा और गुरु दीक्षा महोत्सव मनाया जाएगा। 1 जुलाई को सुबह 10 बजे से मंत्र दीक्षा दी जाएगी, जिसमें स्वामीजी भक्तों को गुरु दीक्षा प्रदान करेंगे। गुरु पूर्णिमा महोत्सव 3 जुलाई को धूमधाम से मनाया जाएगा, जिसमें सुबह 8.30 बजे से रामानुजाचार्य नागोरिया पीठ के अधिष्ठाता स्वामी विष्णुप्रपन्नाचार्य महाराज का गुरु चरण पूजन होगा। इस दौरान मंदिर में द्वारकादास मंत्री भजनों की प्रस्तुति देंगे।
पूर्व आचार्यों के चित्र का पूजन भी होगा
इस अवसर पर महाराज द्वारा पूर्व आचार्यों के चित्र का पूजन भी किया जाएगा। इसके बाद गुरुदेव भक्तों को दर्शन देंगे। देवस्थान के पुजारी व पाठशाला के विद्यार्थी भी स्वामीजी का पूजन करेंगे। इसके बाद अन्य भक्त चरण पूजन शुरू करेंगे।
पुष्प बंगले में होगा गुरु पूजन
पंकज तोतला ने बताया गुरुदेव के चरण पूजन के लिए सुंदर आसन का निर्माण किया जाएगा, जो कि पुष्प बंगले में लगेगा। गुरुपूजन के लि्ए हैदराबाद, मुम्बई, सूरत, बेंगलुरू, शोलापुर, ग्वालियर के साथ ही राजस्थान और विदेश से भी शिष्य आ रहे हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ