बारिश से बचने के लिए समिति ने टीनशेड भी लगवाए
सावन माह मंगलवार से शुरू हो रहा है। श्री महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शन-पूजन के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के आने का अनुमान लगाया जा रहा है। इसे देखते हुए श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति ने व्यवस्थाएं की हैं।
मंदिर प्रशासक संदीप सोनी के अनुसार दर्शन सहित अन्य सुविधाओं के साथ बारिश को देखते हुए टीन शेड भी लगाए हैं। सहायक प्रशासक मूलचंद जूनवाल के अनुसार सामान्य दर्शनार्थियों को 50 मिनट व 250 रुपए की रसीद लेने वालों को 30 मिनट में दर्शन का दावा किया जा रहा है।
ऐसी रहेगी महाकालेश्वर दर्शन की व्यवस्था
- चलित भस्म आरती- बिना अनुमति लिए श्रद्धालु सामान्य दर्शनार्थी की तरह भस्म आरती के दर्शन कर सकेंगे।
- गर्भगृह में प्रवेश- 4 जुलाई से 11 सितंबर तक 70 दिन बंद रहेगा। इस दौरान केवल पंडे-पुजारी ही पूजन कर सकेंगे।
- शीघ्र दर्शन- 250 रुपए की टिकट लेकर। इसे ऑनलाइन मंदिर की वेबसाइट से प्राप्त किया जा सकता है।
- नंदी हाॅल से दर्शन- केवल प्रोटोकॉल यानी विशेष अनुमति प्राप्त लोगों को। आरती के दौरान इसमें संख्या सीमित रहेगी।
- कावड़ यात्रियों का प्रवेश- मंगलवार से शुक्रवार तक जलाभिषेक कर सकेंगे। अन्य दिनों में प्रवेश नहीं कर सकेंगे। इन्हें गेट नंबर 4 से प्रवेश मिलेगा।
0 टिप्पणियाँ