बुधवार को दोपहर 1 से लेकर 3 बजे तक शहर के बड़े हिस्से में जोरदार बारिश हुई, लेकिन आंकड़ों में यह 5.9 मिलीमीटर ही रिकॉर्ड हुई। इसके पीछे कारण यह है कि एयरपोर्ट क्षेत्र में बारिश की गति कम रही। राजेंद्र नगर, भंवरकुआं, पूर्वी रिंग रोड, पलासिया, महू नाका, रीगल क्षेत्र में 1 घंटे तक जोरदार बारिश हुई। पानी इतना तेज था कि सड़कों पर जगह-जगह भरा गया। अब तक शहर में 10.3 इंच पानी बरस चुका है।
मौसम ठंडा...दिन व रात के पारे में सिर्फ 5 डिग्री का अंतर
अधिकतम तापमान की बात की जाए तो बारिश के बाद हवा चलने से मौसम में ठंडक महसूस हो रही है। अधिकतम तापमान औसत से 4 डिग्री कम होकर 27.2 डिग्री दर्ज किया गया। जबकि न्यूनतम तापमान 21.8 डिग्री रहा जो औसत से 1 डिग्री कम रहा। गुरुवार को मौसम मिला-जुला ही रहने वाला है। कभी बादल, धूप तो कभी पानी बरसेगा।
चंद्रभागा
एमजी रोड
खातीपुरा
कलेक्टोरेट चौराहा
सिर्फ 5.9 मिमी पानी में सड़कें बन रहीं हैं तालाब, घंटों ट्रैफिक जाम
इधर, बारिश होते ही शहर की सड़कें और चौराहे तालाब बन जाती हैं। वाहन चालकों के लिए यहां निकलना सबसे बड़ी मुसीबत है। हर चौराहे पर औसतन 100 से 300 मीटर तक लंबा ट्रैफिक जाम लग जाता है। कतार में पीछे खड़े वाहनों को निकलने में दो से तीन बार तक ग्रीन सिग्नल का इंतजार करना पड़ रहा है। कहीं-कहीं तो सड़कों पर इतना पानी भर रहा है कि दोपहिया वाहनों का निकलना मुश्किल हो जाता है। बार-बार गाड़ी बंद हो जाती है। वहीं पानी के कारण सड़कों के गड्ढे भी नहीं दिखते, इससे हादसे हो रहे हैं।
0 टिप्पणियाँ