सरकारी अस्पतालों में नर्सों की हड़ताल का असर मरीजों की सेहत पर दिखने लगा है। ओपीडी में आने वाले मरीजों को इलाज के लिए भटकना पड़ रहा है। वहीं वार्डों में भर्ती मरीजों को दवाई, इंजेक्शन सहित अन्य नर्सिंग सहायता नहीं मिल पा रही है। एमवायएच, एमटीएच, हुकुमचंद पॉलि क्लिनिक सहित अन्य सरकारी अस्पतालों में मरीज परेशान हैं। शुक्रवार को हड़ताल का 5वां दिन रहा।
वार्डों में बिस्तर हो रहे खाली
एमवायएच की पांचवीं मंजिल के वार्ड 26 में कई बेड खाली हो गए हैं। मरीजों का कहना है कि इन वार्डों में नर्सिंग छात्राओं की ड्यूटी तो लगाई गई है लेकिन वे मरीजों की देखभाल ठीक से नहीं कर पा रहीं। वार्डों में नियमित रूप से बांटी जाने वाली दवाएं भी नहीं मिल पा रही हैं। पहले यह काम नर्सिंग स्टाफ द्वारा किया जाता था। नर्सिंग छात्राओं को स्टोर द्वारा दवाएं नहीं दी जा रही हैं। कई मरीज ऐसे भी हैं, जिन्हें सर्जिकल वस्तुओं की जरूरत पड़ती है, उन्हें भी परेशान होना पड़ रहा है।
केस 1 - नर्सिंग छात्राएं आ तो रहीं, लेकिन दवा नहीं दे पा रहीं
सुनील कोथरी निवासी महू का कहना है कि मई से भाई अस्पताल में भर्ती है। एक्सीडेंट की वजह से सिर में गंभीर चोट आई है। डॉक्टर राउंड लेकर चले जाते हैं, लेकिन मरीजों की दवाएं, ड्रेसिंग और देखभाल का पूरा जिम्मा नर्सिंग स्टाफ पर होता है। स्थाई नर्सों के हड़ताल पर जाने के बाद नर्सिंग छात्राएं जरूर आ रही हैं, लेकिन अस्पताल से उन्हें बांटने के लिए दवाएं नहीं मिल रही। आयुष्मान कार्ड होने पर भी दवाएं नहीं मिल पा रही हैं।
केस 2- सूई लगवाने के लिए बुला रहे दूसरे वार्ड, कैसे जाएं
पांचवीं मंजिल पर भर्ती बाणगंगा निवासी महेश का कहना है कि उनके भाई टाइफाइड बिगड़ने की वजह से 3 माह से भर्ती हैं। पिछले 4 दिनों से इंट्रावीनस कैनुला (बॉटल की नली) नहीं बदली गई है। नर्सिंग छात्राएं भी इसे नहीं लगा पा रहीं। डॉक्टर से शिकायत करो तो वे आईसीयू में आकर सूई लगवाने के लिए कहते हैं। मरीज को एक से दूसरे वार्ड में कैसे ले जाएं।
- 980 नर्सें हैं एमजीएम से जुड़े सरकारी अस्पतालों में
- 06 अस्पताल हैं MGM से जुड़े शहर में
- 580 नर्सें हड़ताल पर सरकारी अस्पतालों में
- 1300 से ज्यादा मरीज भर्ती हैं एमवायएच और एमटीएच में वार्डों में
- 60 मरीज छुट्टी करवाकर लौट चुके हैं घर
ओपीडी में मरीजों को देख रहे, सर्जरी भी हो रही
"200 से ज्यादा नर्सों को अस्पतालों की ओपीडी और वार्डों में पदस्थ किया गया है। शुक्रवार सुबह 8 से दोपहर 2 बजे तक ओपीडी में 2872 मरीजों को देखा गया। वहीं 186 नए मरीज भर्ती किए गए। कुल 53 ऑपरेशन हुए, जिनमें 11 मेजर और 42 छोटे ऑपरेशन किए गए हैं।"
- डॉ. पीएस ठाकुर, अधीक्षक, एमवायएच
0 टिप्पणियाँ