सीएम की घोषणा से कर्मचारियों को फायदा
राज्य सरकार ने भर्तियों में संविदा कल्चर खत्म करने की दिशा में कदम बढ़ाया है। वर्तमान में कार्यरत अफसरों और कर्मचारियों को पद का 100 प्रतिशत वेतनमान मिलेगा। इससे उन्हें हर महीने 1000 रुपए से लेकर 5000 रुपए तक का फायदा होगा। रिटायरमेंट पर 3 लाख रुपए से 10 लाख रुपए तक की ग्रेज्युटी मिलेगी। स्वास्थ्य बीमा के तहत 5 लाख रुपए तक का इलाज मुफ्त मिलेगा।
एनपीएस (नेशनल पेंशन स्कीम) के तहत पेंशन का लाभ मिलेगा। यह सभी लाभ स्थायी कर्मचारियों के समान होंगे। जिन विभागों में अभी (संविदा) पर कर्मचारी कार्यरत हैं, उन्हें महीने में एन्युटी के हिसाब से तय पेंशन मिलेगी। सरकार के समस्त 64 विभागों में अभी नियमित पदों के विरुद्ध 70 से 80 फीसदी कर्मचारी संविदा पर हैं। इन्हें स्थाई कर्मचारियों के समान सुविधाएं देने के संबंध में विभाग आदेश जारी करेंगे।
0 टिप्पणियाँ