लाड़ली बहना योजना से जुड़े कार्यक्रम में शामिल होने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सोमवार को इंदौर आएंगे।
लाड़ली बहना योजना से जुड़े कार्यक्रम में शामिल होने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सोमवार को इंदौर आएंगे।कार्यक्रम सुपर कॉरिडोर पर होगा। यहां करीब 3 हजार बसें व अन्य छोटे वाहन आएंगे। इसे देखते हुए पुलिस ने ट्रैफिक प्लान जारी किया है। सोमवार सुबह 9 से शाम 4 बजे तक सुपर कॉरिडोर पर गांधी नगर चौराहा से बांगड़दा चौराहा तक पूरे मार्ग को बंद रखा जाएगा। कॉरिडोर की दोनों लेन पर पार्किंग की व्यवस्था होगी। इसलिए इस रूट से एयरपोर्ट या गांधी नगर की ओर जरूरी कामों से आने वाले लोगों को एयरपोर्ट पहुंचने के लिए अतिरिक्त 40 से 45 मिनट का समय लेकर निकलना होगा।
चार पहिया वाहन चालकों के लिए ऐसा होगा ट्रैफिक प्लान
- लवकुश चौराहा से बांगड़दा चौराहा तक सुपर कॉरिडोर का पूरा हिस्सा आम दिनों जैसा खुला रहेगा। चार पहिया वाहन बांगड़दा चौराहा तक आने के बाद बाईं तरफ मुड़कर लक्ष्मीबाई नगर अनाज मंडी होकर टाटा स्टील चौराहे से 60 फीट रोड, पंचशील नगर व वायरलेस टी होते हुए एयरपोर्ट तरफ जा सकेंगे।
- एयरपोर्ट, धार, पीथमपुर, अहमदाबाद की ओर जाने वाले सभी चार पहिया वाहन एवं व्यावसायिक वाहन लवकुश चौराहा से बाणगंगा ब्रिज, मरीमाता चौराहा, महेश गार्ड, किला मैदान टर्निंग, टाटा स्टील चौराहा, वायरलेस टी, बड़ा गणपति, गंगवाल बस स्टैंड होकर चंदननगर से धार रोड की ओर जा सकेंगे।
- महाराष्ट्र की ओर जाने वाले सभी वाहन चंदन नगर, फूटी कोठी, रेती मंडी होते हुए सीधे एबी रोड से महाराष्ट्र की ओर जा सकेंगे।
- उज्जैन की ओर से आने वाले सभी भारी वाहन सांवेर, बरलई से शिप्रा होते हुए गुजरात, महाराष्ट्र, राजस्थान की ओर आ-जा सकेंगे।
- देवास नाका से लवकुश चौराहा जाने वाले सभी भारी वाहन सुपर कॉरिडोर पर प्रतिबंधित रहेंगे।
- शहर से उज्जैन, रतलाम, राजस्थान की ओर जाने वाले समस्त वाहन देवास नाका, लसूड़िया, मांगलिया टोल नाका, शिप्रा होते हुए आ-जा सकेंगे।
- शहर से महाराष्ट्र, गुजरात, राजस्थान की ओर जाने वाले सभी भारी वाहन देवास नाका चौराहा, बॉम्बे हॉस्पिटल, रेडिसन चौराहा, स्टार चौराहा होते हुए बायपास तरफ जा सकेंगे।
- अति आवश्यक सेवाओं में लगे समस्त भारी वाहन व शासकीय अनुमति प्राप्त समस्त भारी वाहनों का आवागमन लवकुश चौराहा से एयरपोर्ट की ओर, टाटा स्टील से एयरपोर्ट की ओर, गांधी नगर थाना से एयरपोर्ट की ओर, दिलीप नगर तिराहा से एयरपोर्ट की ओर प्रतिबंधित रहेगा। अति आवश्यक सेवा वाहनों का आवागमन परिवर्तित मार्ग से जारी रहेगा।
- आकस्मिक सेवा में लगे वाहनों (एम्बुलेंस, फायर ब्रिगेड) का आवागमन सभी मार्गों पर हो सकेगा।
0 टिप्पणियाँ