Header Ads Widget

Responsive Advertisement

फिल्म अभिनेत्री का महामंडलेश्वर दादू महाराज को मैसेज:गुरु पूर्णिमा पर किया प्रमाण, कहां आपका आशीर्वाद हमेशा बना रहे

फिल्म अभिनेत्री अश्विनी कलसेकर ने महामंडलेश्वर दादू महाराज को एक वाइस मैसेज भेजा। जिसमें उन्होंने गुरु पूर्णिमा पर महामंडलेश्वर को प्रणाम कर उनका आशीर्वाद मांगा।

दरअसल, उषा नगर एक्सटेंशन स्थित गजासीन शनि धाम पर गुरु पूर्णिमा महोत्सव महामंडलेश्वर दादू महाराज के सान्निध्य में धूमधाम के साथ मनाया गया था। आयोजन में इंदौर के साथ ही बाहर से भी भक्त आशीर्वाद लेने आए थे। सुबह से रात तक ये आयोजन चला था।

महामंडलेश्वर से आशीर्वाद लेती अभिनेत्री। - फाइल फोटो
महामंडलेश्वर से आशीर्वाद लेती अभिनेत्री। - फाइल फोटो

टेक्नोलॉजी का किया इस्तेमाल
खास बात यह है कि जो भक्त कुछ कारणों से महोत्सव में शामिल नहीं हो पाए थे उन्होंने टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर अपने गुरु को प्रणाम कर उनका आशीर्वाद लिया और पूजन किया। ऐसी ही एक भक्त अभिनेत्री अश्विनी कलसेकर जो मुंबई में रहती हैं। उन्होंने महामंडलेश्वर को वॉट्सऐप के माध्यम से एक मैसेज भेजा।

गजासीन शनि धाम पर आयोजित प्रोग्राम में शामिल होने आई थी अश्विनी कलसेकर। - फाइल फोटो।
गजासीन शनि धाम पर आयोजित प्रोग्राम में शामिल होने आई थी अश्विनी कलसेकर। - फाइल फोटो।

मैसेज में कहा आपका आशीर्वाद बना रहे

मैसेज में अभिनेत्री ने कहा कि महाराज जी कोटी-कोटी प्रमाण, आज गुरु पूर्णिमा है। थोड़ी व्यस्त थी आपके आशीर्वाद से इसलिए थोड़ा लेट मैसेज किया, लेकिन ये भी जानकर की आप पूरा दिन अपने सारे भक्तों को आशीर्वाद देते हुए व्यस्त रहेंगे। यहीं समय है कि शायद आप अपना फोन उठाए और मेरा ये मैसेज सुने। आपके आशीर्वाद की बहुत ज्यादा जरूरत हैं, महाराज जी। आप मेरे गुरु हैं। आपके मार्गदर्शन की हमेशा मुझे जरूरत रहती है। कहीं पर खो जाती हूं जब आपका मार्गदर्शन नहीं रहता। मेरे और मुरली की तरफ से आपको कोटी-कोटी प्रमाण, आपका आशीर्वाद बनाए रखे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ