महाभारत के रचियाता महर्षि वेद व्यास के जन्मदिवस को गुरु पूर्णिमा
पर्व के रूप में,
आज आषाढ़ मास की पूर्णिमा को सिका 54 में पूरी पवित्रता और श्रद्धा के साथ मनाया
गया। माँ सरस्वती की आराधना के पश्चात
विध्यार्थियों ने गुरु के सम्मान में ‘आरूनी की गुरु भक्ति’ नामक नाटक, नृत्य और भाषण
प्रस्तुत करते हुए गुरु की श्रेष्ठता को
प्रतिपादित किया। शाला प्राचार्या श्रीमती सुजा एस. मेथ्यू ने इस पर्व पर
विद्यार्थियों से आग्रह किया कि वे आत्मानुशासन का पालन ईमानदारी से करे और अपने
जीवन को सफल बनाए। कक्षा 12 वी 2022 बैच की छात्रा निशाकुमार, जिसने म्यूजिक वोकल और सोशियोलॉजी में शत
प्रतिशत अंक हासिल किए थे और वर्तमान में देश के बेहतरीन कॉलेज क्राइस्ट चर्च
बैंगलोर में अध्ययनरत है, ने जीवन में सफलता प्राप्त करने के लिए तैयारी कैसी होना चाहिए इस
विषय पर अपने अनुभव साझा किए।
0 टिप्पणियाँ