‘संगीत ब्रह्मांड को आत्मा देता है और नृत्य शक्ति’ इसकी महत्ता प्रतिपादित करती है। इस पावन लक्ष्य
कोदृष्टिगत रखते हुए शहर की प्रतिभाओं को निखारने का निश्छल भाव लिए सिका एजुकेशनल ट्रस्ट के सानिध्य
में आज दिनांक 12.07.23 को नृत्य एवं संगीत अकादमी का भव्य शुभारम्भ किया गया। मनमोहक नृत्य के साथ
माँ सरस्वती की आराधना से कार्यक्रम प्रारम्भ हुआ। इस अवसर पर पण्डित कमल कामले डाइरेक्टर आकाश
वाणी इंदौर के मुख्य आतिथ्य में अन्य सम्मानित अतिथि डॉ. शशिकांत ताँबे, श्रीमती जयश्री ताँबे, डॉ. मधुकर
जगताप, डॉ. आशीष पिल्लई उपस्थित थे, जिन्होंने सिका समूह के द्वारा सांस्कृतिक क्षेत्र में प्रारम्भ इस नई
उपलब्धि की भूरी भूरी प्रसंशा करते हुए समूह को अग्रिम शुभकामनाएँ प्रेषित की। तमिल भाषा में सिका गान
आज के कार्यक्रम के आकर्षण का केन्द्र था। अतिथि देवो भव की परम्परा का निर्वहन करते हुए सभी गणमान्य
अतिथियों का पुष्पगुच्छ से स्वागत किया गया। कार्यक्रम में सेमी क्लासिकल समूह गान की मधुरता से
वातावरण आनन्दित हो उठा। सिका एजुकेशनल ट्रस्ट के अध्यक्ष महोदय श्री पी.बाबूजी ने अकादमी के उद्देश्य से
सभी को अवगत करवाते हुए इन्दौर की प्रतिभाओं को नया मंच प्रदान करना बताया। उसके बाद मुख्य अतिथि
महोदय ने नृत्य और संगीत को दैवीय आराधना बताते हुए समाज के लिए इस अकादमी को हितकर बताया।
तत्पश्चात वाद्य यंत्रों की सुन्दर प्रस्तुति ने कार्यक्रम में चार चाँद लगा दिए। इस अवसर पर सिका समूह के
समस्त पदाधिकारी (सिका एजुकेशनल ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री पी. बाबूजी, प्रबंध न्यासी डॉ.विजय लक्ष्मी अयंगर,
ट्रस्टी कार्तिक शास्त्री,श्री एस एम. अय्यर, ट्रस्ट के सचिव श्री टी. एस. आर. राघवन, न्यासी वित्त श्री आर.
श्रीधरन, पूर्व अध्यक्ष श्री वी.एस.मणी, पूर्व अध्यक्ष एस. बी.एस.अय्यर, उपाध्यक्ष श्री सुरेश अय्यर सिका
एसोसिएशन सचिव श्रीमती राजेश्वरी) तीनों विद्यालय के प्राचार्य, उपप्राचार्य, प्रधानाचार्य उप प्रधानाचार्य,
विभागाध्यक्ष, शिक्षक -शिक्षिकाएँ, पालक-गण और विद्यार्थी उपस्थित थे। आभार प्रदर्शन श्रीमती राजेश्वरी
सचिव सिका एसोसिएशन ट्रस्ट द्वारा प्रेषित किया गया। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती प्राची गर्ग द्वारा किया
गया। राष्ट्रीय गान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।
सिका एजुकेशनल ट्रस्ट
0 टिप्पणियाँ