Header Ads Widget

Responsive Advertisement

गुरुओं के ज्ञान और मार्गदर्शन से ही आज हम अपने जीवन को सफल बना पाए हैं

सत्यनारायण पटेल गुरुओं के पाद-पूजन और भव्य सुन्दरकांड के बाद खिचड़ी प्रसादी वितरित  इन्दौर। गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर एलआईजी चौराहा स्थित उदयवीर हनुमान मंदिर परिसर में गुरुओं के सम्मान के साथ गुरू पूर्णिमा महोत्सव मनाया गया। इस अवसर पर सुन्दरकांड का भव्य आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय सचिव एवं पूर्व विधायक सत्यनारायण पटेल उपस्थित थे। जानकारी देते हुए मदन परमालिया ने बताया कि सत्यनारायण पटेल द्वारा गुरुओं का पाद-पूजन कर उनके श्रीचरणों में नमन किया और कहा कि गुरुओं के ज्ञान और मार्गदर्शन से ही आज हम अपने जीवन को सफल बना पा रहे हैं। आगे भी गुरुज्ञान हमें मिलता रहे इसकी कामना करते हैं। उक्त आयोजन गीता रामेश्वरम् पारमार्थिक न्यास द्वारा आयोजित किया गया था। सभी गुरुओं का सम्मान आशीर्वाद प्राप्त किया, बड़ी संख्या में श्रद्धालु सुंदर काण्ड श्रावण करने पहुंचे। श्रदालुओ संग श्री पटेल भी भजनों पर झूमे। इस अवसर पर न्यास द्वारा खिचड़ी प्रसाद का वितरण भी किया गया।  आयोजन में वरिष्ठ कांग्रेस नेता रघु परमार, पीड़ी जटवा, जुगल पहलवान, पिंटू मिश्रा, अशोक जारवाल, जितेंद्र वर्मा, दिनेश मालवीय, विकास यादव, मुकेश यादव, गणेश चौधरी, ललित गोले, विजय पांडे, राहुल निहोरे, गोपाल पाटिल, अंकित दुबे, विजय तिलवे, रिंकी बाथरी, विकास जाटव, मंगेश रोड, बबलू चौहान, सन्नी तिवारी, रुपेश लोदवाल, राहुल मोहने, सन्नी तिवारी आदि विशेष रूप से उपस्थित रहे

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ