सांवेर में आयोजित "प्रतिभाशाली विद्यार्थी प्रोत्साहन समारोह" में शामिल हुए मंत्री श्री सिलावट
----
प्रतिभावान विद्यार्थियों को किया सम्मानित
इंदौर 20 जुलाई, 2023
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा आज भोपाल में आयोजित "प्रतिभाशाली विद्यार्थी सम्मान समारोह" में विद्यार्थियों के बैंक खाते में लैपटाप के लिए सिंगल क्लिक से प्रति विद्यार्थी 25 हजार रुपए राशि का अंतरण किया गया। इस अवसर पर इंदौर में विधानसभा क्षेत्रवार प्रतिभाशाली विद्यार्थी प्रोत्साहन समारोह आयोजित किये गये। जल संसाधन मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट ने सांवेर के शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में भाग लिया। इस अवसर पर मंत्री श्री सिलावट ने युवा पीढ़ी का आव्हान करते हुए कहा कि युवा पीढ़ी देश का भविष्य है। युवा देश की मूल्यवान संपत्ति है, युवा स्वयं अपने जीवन चरित्र का निर्माण जितना बेहतर करेंगे, राष्ट्र के भविष्य का निर्माण भी उतना अच्छा होगा।
उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि जीवन में अपना एक लक्ष्य तय करें। यह लक्ष्य एक अधिकारी बनने का, डॉक्टर बनने का, इंजीनियर बनने का या बिजनेसमेन बनने का हो सकता है। लेकिन यह हमारा दूसरा लक्ष्य होना चाहिये। जीवन का पहला लक्ष्य एक अच्छा इंसान बनना होना चाहिये, क्योंकि इस दुनिया में अच्छा इंसान बनना सबसे कठिन काम है। उन्होंने कहा कि दुनिया की सबसे महंगी चीज समय है। जो हम सब को फ्री में मिलती है। लेकिन समय एक बार चला गया तो दोबारा लौटकर नहीं आता है। इसलिए समय का सदुपयोग करना चाहिये। उन्होंने कहा कि दुनिया में कुछ भी असंभव नहीं है। परिश्रमी और पुरूषार्थी बनें। जीवन में जो करना चाहते हैं वह करें और अपने परिश्रम से उस संकल्प को पूरा करें। उन्होंने क्षेत्र के प्रतिभावान विद्यार्थियों को सम्मानित भी किया।
माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा आयोजित सत्र 2022-23 की कक्षा-12वीं की बोर्ड परीक्षा में प्रथम प्रयास में 75 प्रतिशत अथवा उससे अधिक अंक अर्जित करने वाले विद्यार्थियों को लैपटॉप क्रय के लिए यह राशि दी गई। इससे इंदौर जिले के 5 हजार 27 विद्यार्थियों को लैपटॉप के लिये राशि मिल रही है। जिसमें सांवेर विधानसभा के 238 विद्यार्थी लाभान्वित हुए हैं। इस दौरान मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान के मुख्य आतिथ्य में भोपाल में आयोजित कार्यक्रम का सीधा प्रसारण भी दिखाया गया।
माध्यमिक शिक्षा मण्डल की सत्र 2022-23 की कक्षा 12वीं की परीक्षा में प्रदेश भर में 78 हजार 641 विद्यार्थियों ने प्रथम प्रयास में 75 प्रतिशत अथवा उससे अधिक अंक अर्जित किये हैं। प्रतिभाशाली विद्यार्थी प्रोत्साहन योजनान्तर्गत ये सभी विद्यार्थी लाभान्वित हुये। प्रति विद्यार्थी 25 हजार रुपए राशि के मान से कुल 78 हज़ार 641 विद्यार्थियों के खातों में कुल 196 करोड़ 60 लाख 25 हजार रूपये की राशि अंतरित की गई।
लैपटॉप मिलने से बच्चों को पढ़ाई में सुविधा के साथ-साथ इंटरनेट के माध्यम से नई जानकारियां उपलब्ध होंगी। पढ़ाई में आसानी के साथ ही रोजगार के अवसर भी सामने आएंगे। लैपटॉप से ऑनलाईन पढ़ाई कर सकेंगे। अपने कौशल को भी विकसित कर सकेंगे।
0 टिप्पणियाँ