Header Ads Widget

Responsive Advertisement

तीन दिनी नानीबाई रो मायरो की प्रस्तुति :शोभायात्रा के बाद पुष्पनंदन महाराज शुरू करेंगे कथा

खंडेलवाल समाज की संस्था खंडेलवाल नवचेतना एक किरण द्वारा सावन के अधिक मास के अवसर पर 6 से 8 जुलाई तक प्रतिदिन दोपहर 2 से शाम 6 बजे तक तीन दिनी नानीबाई रो मायरो कथा का आयोजन लायंस डेन, जावरा कंपाउंड में किया जाएगा। इसमें पुष्पनंदन महाराज (पवन तिवारी) कथा सुनाएंगे।

संस्थापिका भारती कासलीवाल, सरिता शाह, प्रीति साकुनिया, रचना टोडवाल ने बताया कथा के पूर्व बैंड-बाजे के साथ शोभायात्रा 6 जुलाई को दोपहर 12.30 बजे एमवाय के सामने, अग्रवाल धर्मशाला से निकाली जाएगी। इसमें महिलाएं कलश लेकर पीली साड़ी एवं चुनरी पहनकर शामिल होंगी। शोभायात्रा विभिन्न मार्गों से होती हुई कथास्थल पहुंचेगी। यात्रा का कई मंचों से स्वागत किया जाएगा। पूजा-अर्चना के बाद कथा शुरू होगी संस्था की मातृशक्तियों द्वारा घर- घर पीले चावल देकर समाज के सभी परिवारों को आमंत्रित किया हैl

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ