Header Ads Widget

Responsive Advertisement

ये चुनावी साल है:​​​​​​​संविदाकर्मी, युवाओं के बाद अब अन्य वर्ग को साधने की तैयारी, इसी माह चार योजनाओं में लाखों हितग्राही होंगे लाभान्वित

लाड़ली बहना के आयोजन के साथ भू-अधिकार पट्‌टों का वितरण व मुख्यमंत्री दीनदयाल रसोई भी होगी शुरू - Dainik Bhaskar

लाड़ली बहना के आयोजन के साथ भू-अधिकार पट्‌टों का वितरण व मुख्यमंत्री दीनदयाल रसोई भी होगी शुरू

चुनावी साल और आचार संहिता में अब मात्र तीन महीने बचे हैं। इसी कारण सरकार पूरी तरह अपनी योजनाओं के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा लोगों को साधने और उन्हें फायदा पहुंचाने में जुटी है। मंगलवार को मुख्यमंत्री ने संविदाकर्मियों को मनाते हुए बड़ी घोषणा कर उन्हें स्थायी कर्मचारियों की सुविधाएं देने की बात कही तो मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना के पंजीयन की भी शुरुआत की है। इसी महीने ऐसी चार से ज्यादा योजनाओं में लाखों हितग्राहियों को साधने की कोशिश होगी। इसमें सबसे अहम है नगरीय प्रशासन विभाग की योजनाएं।

इन योजनाओं के जरिए वोटर तक पहुंचेगी सरकार

  • मुख्यमंत्री शहरी भू-अधिकार योजना- मुख्यमंत्री शहरी भू-अधिकार योजना में नए पट्टे देने का काम 10 जुलाई को संभावित है। योजना में 35 हजार से अधिक नए पट्टे पात्र हितग्राहियों को दिए जाएंगे। यह कार्यक्रम पूरे प्रदेश में एक साथ शुरू होगा।
  • दीनदयाल रसोई योजना- इसमें 5 रुपए में भोजन की थाली देने के कार्यक्रम भी 10 जुलाई को शुरू होना प्रस्तावित हंै। इस योजना में 166 शहरों में बनी स्थाई रसोई में 10 जुलाई से और 25 चलित दीनदयाल रसोई में 15 अगस्त से भोजन की थाली दी जाएगी।
  • लाड़ली बहना योजना- 10 जुलाई को इस योजना की दूसरी किस्त डाली जाएगी। यह आयोजन भी इंदौर में प्रस्तावित है। इसमें प्रदेश की सवा करोड़ महिलाओं को तो इंदौर की 4.39 लाख महिलाओं के खाते में राशि भेजी जाएगी।
  • अवैध कॉलोनियों को वैध करना- सरकार ने अवैध कॉलोनियों को वैध करने के नियम शिथिल किए हैं। सीएम खुद इन कॉलोनियों के लोगों से विकास शुल्क लेने पर रोक लगा चुके हैं। इंदौर में जिला प्रशासन और नगर निगम इसी माह इसे लेकर बड़े आयोजन और कॉलोनियों की संख्या बढ़ाने की तैयारी में जुटा है। पहले चरण में 100 कॉलोनियों को लिया गया था, लेकिन अब कवायद इस पर जारी है कि और भी कॉलोनियां लेकर उन्हें भी इसका फायदा दिया जाए। एसडीएम के अलावा निगम के अधिकारी भी लिस्ट बढ़ाने में जुटे हैं।
  • विकास कार्यों के लोकार्पण की भी कवायद– इसी महीने कई विकास कार्यों के लोकार्पण और भूमिपूजन भी सीएम के हाथों इंदौर में होंगे। इसमें कुछ प्रमुख सड़कें, इंडस्ट्री से जुड़े प्रोजेक्ट भी शामिल हैं। दरअसल सीएम जी-20 की मीटिंग में मेजबानी की दृष्टि से भी इंदौर आएंगे। इस दौरान भी कुछ आयोजन प्रस्तावित किए जा रहे हैं।
  • एमएसएमई समिट भी इसी महीने- इंदौर में इसी माह के अंत में छोटे उद्यमियों को साधने के लिए एक एमएसएमई समिट भी प्रस्तावित है। इंडस्ट्री डिपार्टमेंट और प्रशासन ने इसकी तैयारियां भी शुरू कर दी हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ