इंदौर में युवाओं को रोजगार और स्वरोजगार से जोड़ने के लिए प्रयास किये जा रहे हैं। इसी कड़ी में सोमवार को रोजगार मेले का आयोजन किया गया। इसमें 12 कंपनियों ने विभिन्न पदों के लिए प्रारंभिक रूप से करीब 350 युवाओं का चयन किया है।
डिप्टी डायरेक्टर (रोजगार) पीएस मण्डलोई ने बताया कि जिला रोजगार कार्यालय में आयोजित इस मेले में काफी संख्या में बेरोजगार युवा आए थे। मेले में 537 युवाओं ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया। इसमें से 350 युवाओं को प्रतिष्ठित कंपनियों में नौकरी दिलाने की प्रक्रिया शुरू की गई है। मेले में 12 कंपनियों के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया। उन्होंने योग्यता के आधार पर युवाओं का चयन किया। इन युवाओं का सेल्स एग्जीक्युटिव, पैकेजिंग, मार्केटिंग, सुरक्षा गार्ड, टीम लीडर, टेलीकॉलर, रिसेप्शन, बीमा सलाहकार, ट्रेनी, हेल्पर आदि पदों के लिए प्रारंभिक रूप से चयन किया गया। इनमें मुख्य रूप से एसडी कन्सलटेंट ने 43, जस्ट डायल ने 25, एलआईसी ने 14, शेफाली बिजनेस ने 20, क्रिसेंदु इंटरप्राइसेस ने, मेन पॉवर सॉल्युशन ने 21, ओशियन मोटर्स ने 17, फ्युचर लैंडमार्क ने 18, डॉ. रेड्डी फाउंडेशन ने 37, आरोहन फाइनेंस ने 90, ऑउट सोर्स कंपनी ने 42 तथा भारती एयरटेल कंपनी ने 10 युवाओं का चयन किया है।
0 टिप्पणियाँ