Header Ads Widget

Responsive Advertisement

शिक्षक, विद्यार्थी एवं खेल के गुणजनों को प्रतिभा सम्मान 13 अगस्त को

इंदौर। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 5 में श्री गीता रामेश्वरम् ट्रस्ट के तत्वावधान में अ.भा. कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव, पूर्व विधायक एवं संस्था संरक्षक सत्यनारायण पटेल द्वारा 13 अगस्त, रविवार को प्रात: 10 बजे बिचौली मर्दाना स्थित विद्यासागर स्कूल के ऑडिटोरियम में शिक्षक, विद्यार्थी एवं खेल गतिविधियों में अपना योगदान देने वाले प्रतिभावान गुणजीनों का सम्मान किया जाएगा।

जानकारी देते हुए ट्रस्ट के अध्यक्ष विनोद सत्यनारायण पटेल एवं समाजसेवी मदन परमालिया ने बताया कि गुरुजन द्वारा विद्यार्थी को अच्छी शिक्षा दी जाती है, जिसमें दोनों का बड़ा योगदान होता है, उसी योगदान को प्रोत्साहित करते हुए ट्रस्ट शिक्षक, विद्यार्थी एवं खेल की गतिविधियों में सर्वोच्च स्थान पाने वाले गुणजीनों को सम्मानित कर उन्हें प्रोत्साहित कर रही है।
ट्रस्ट द्वारा विधानसभा क्षेत्र 5 के स्कूलों के शिक्षकगण, प्राचार्य, संचालक एवं 10वीं, 12वीं के प्रतिभावान विद्यार्थी के साथ-साथ क्रिकेट, बेड मिंटन, फूटबाल, कबड्डी, स्केटिंग, जुटो कराटे, खोको आदि खेलों में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने वाले खिलाडिय़ों को सम्मान देकर प्रोत्साहित किया जाएगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ