सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत इन्दौर ट्रेफिक आइकॉन टी.आई.सुश्री सुप्रिया चौधरी
एवं हेडकांस्टेबल श्री रणजीत सिंह ने अपने उद्बोधन में विद्यार्थियों को सुरक्षित यातायात
व्यवस्था बनाए रखने के लिए विभिन्न प्रकार से योजनाबद्ध तरीके से पावर पाइंट प्रजेंटेशन के
द्वारा कक्षा दसवीं से बारहवीं तक के विद्यार्थियों को समझाया।
इस अवसर पर सिका एजुकेशनल ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री पी.बाबूजी ने सार्वजनिक सुरक्षा के लिए
सिका की प्रतिबद्धता व्यक्त की। मैनेजिंग ट्रस्टी डॉ. विजय लक्ष्मी आयंगर ने शहर पुलिस को
आश्वासन दिया कि इस स्वर्ण जयंती वर्ष में सिका सड़क सुरक्षा को अपना मिशन बनाने के
लिए सभी आवश्यक प्रयास करेगा। इस अवसर पर ट्रस्टी श्री एस.एम.अय्यर , ट्रस्टी श्री
कार्तिक शास्त्री और एसएमसी सदस्य श्री शिवप्रसाद नायर की उपस्थिति गरिमामय रही ।
पिछले वर्ष के बारहवी कक्षा के मेधावी छात्रों की उपस्थिति ने इस अवसर को और भी
आकर्षक बना दिया। रिद्धि पाल जिन्हें हाल ही में आईआईएम रांची के पाँच साल के एकीकृत
पाठ्यक्रम के लिए चुना गया है। सीए फाउंडेशन परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले हितांश कुकरेजा,
अनुश्री सरोदे ने एसआईसीए के दृष्टिकोण की सराहना की। विद्यालय के छह छात्रों ने सीए
फाउंडेशन परीक्षा 2023 उत्तीर्ण की। इस आनंदमय और महत्वपूर्ण क्षणों के लिए प्राचार्या
सूजा मैथ्यू ने प्रबंधन का हृदय से धन्यवाद दिया। कार्यक्रम का संचालन श्री आसिफ अली द्वारा
किया गया,।
0 टिप्पणियाँ